कोरोना के बाद अब इस रहस्यमयी महामारी ने मचाया चीन में हड़कंप, बच्चे हो रहे शिकार, जानिए क्या है लक्षण

चीन देश एक बार फिर अपने देश मे फैल रही बीमारी के कारण फिर से चर्चा में बना हुआ हैं, क्योंकि बताया जा रहा हैं कि यह बीमारी जो तकरीबन 2 से 3 साल पहले करोना-19 के नाम से विख्यात थीI उससे भी भयानक यह बीमारी हो सकती हैं, क्योंकि हालही में एक रिपोर्ट ने जारी किया हैं जिसमें यह पता चल रहा है कि इस बीमारी के बारे में कुछ भी अभी पता नहीं चल पा रहा हैं कि लोगों में यह बीमारी किस कारण फैल रही हैं और लोग बीमार होकर हॉस्पिटल में भर्ती होते जा रहे हैं अब देखा जाता हैं की इस रहस्यमयी बीमारी का पता कैसे लगाया जा सकता हैं और इसके लिए क्या उपचार हो सकता हैं।

कोरोना के बाद अब इस रहस्यमयी महामारी ने मचाया चीन में हड़कंप, बच्चे को रहे शिकार, जानिए क्या है लक्षण
कोरोना के बाद अब इस रहस्यमयी महामारी ने मचाया चीन में हड़कंप, बच्चे को रहे शिकार, जानिए क्या है लक्षण

चीन में फैली एक नई रहस्यमयी बीमारी

अगर बात करें कोविंड 19 की तो चीन के द्वारा ही कोविंड 19 पूरे विश्व में एक महामारी के रूप में फैलाया गया था और अभी हाल ही में एक रिपोर्ट और न्यूज़ के जरिए यह पता चला हैं कि चीन में कोविड 19 की तरह एक और बीमारी जोरों शोरों पर चलने लगी हैं इस बीमारी का पता लगा पाना अभी संभव नहीं हो पाया हैं कि किस कारणवश यह बीमारी लोगों में इतनी भयानक रूप ले रही हैं क्योंकि इस बीमारी से स्कूल के बच्चे बहुत ज्यादा आघात हुए हैं क्योंकि सभी स्वास्थ्य अधिकारी इस बीमारी का पता लगाने में असमर्थ हैं और डॉक्टर भी दिन रात एक करके रिसर्च पर जुटे हुए हैं मगर अभी भी कुछ पता नहीं चल पा रहा हैं।

क्या कोरोना से भी ज्यादा भयानक हैं यह बीमारी

अस्पताल में हो रही मरीजों की अचानक वृद्धि से चीन की सरकार और चीन के डॉक्टर सभी हैरान हुए पड़े हैं क्योंकि इस बीमारी को देख कर उन्हें वही मंजर याद आता हैं जो कोविंड 19 के टाइम पर होता था. कोविड में भी इसी तरह मरीजों की वृद्धि अचानक होने लगी थी तो यह कयास लगाए जा रहे हैं की ऐसी कोई बीमारी तो नहीं हैं जो पूरे चीन को एक बार फिर महामारी के चंगुल में फंसा ले। जैसे कोविड 19 के टाइम पर सांस के माध्यम से बीमारी और खाँसी से बीमारी फैलती थी और फेफड़े में दिक्कतों का सामना हो जाता था इसी प्रकार जो यह बीमारी फैल रही हैं उसमें भी फेफड़ों में सुजन देखने को मिल रही हैं और जो एक असमान्य रूप धारण कर रही हैं। बीजिंग मे अस्पताल मे बीमार बच्चों की अचानक वृद्धि होना। और वहाँ एकुप्मेंट् की कमी का सामना करना पड़ा।

चीन की फ़ैल रही इस नई बीमारी के लक्षण क्या हैं

  • इस बीमारी में फफड़ों में सुजन का होना देखा गया हैं।
  • यह एक ऐसी बीमारी हैं जहाँ पर एक दम से तेज बुखार के होने की  दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। 

चीन ने दी रहस्यमयी बीमारी के लिए चेतावनी

ओपन-एक्सेस सर्विलांस प्लेटफॉर्म (प्रोमेड) नामक एक एजेंसी हैं जोकि दुनियाभर में इंसानों और जानवरों की बीमारी पर रिसर्च करती हैं. प्रोमेड रिपोर्ट ने सन 2019 में जब कोविड आने वाला था तब इस अलर्ट जारी किया था की चीन में एक भयानक बीमारी आने वाली है और उसके बाद बड़ी तेजी से विश्व में फैलेगी. यह बीमारी सन 2019-20, 21 तक फैलती रही और अभी भी सिमटेम मिलते है। चीन में तो अभी भी कोविंड 19 के केस मिलते रहते हैं। और इसी संस्था ने जो चीन में वर्तमान समय में बीमारी फैल रही हैं उसके बारे में भी अलर्ट जारी किया हैं कि अज्ञात बीमारी जो निमोनिया के रूप में समझ में आ रही हैं मगर अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया हैं कि किस कारण वश फ़ैल रही हैं इसलिए इस रिपोर्ट ने अलर्ट जारी करके सभी को होशियार कर दिया हैं।

W.H.O ने इस अज्ञात बीमारी के कारण जारी किया बयान

W.H.O ने इस अज्ञात बीमारी का पता चलने के बाद चीन से इस बीमारी के विषय में  विस्तृत जनकारी प्राप्त की और उसके बाद W.H.O ने सभी को इस बीमारी से संबंधित अलर्ट जारी कर दिया और साथ में चीन से कहा की इस बीमारी पर निगरानी कठोरता से रखते रहिये |

बीमारी से बचाव कैसे करे

अभी जो यह बीमारी चीन में फैली हुई हैं जो अज्ञात रूप धारण किये हुए हैं इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया हैं यह किस कारण वश फैल रही हैं और इसके बचाव के भी बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा हैं मगर जैसे ही इस प्रकार के सिमटेम्स देखने को मिलते हैं आप तुरंत ही हॉस्पिटल जाकर इसका इलाज़ करवाये. जब तक इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में पता नहीं चल पा रहा तब तक डॉक्टरों के सलाह के बिना किसी भी प्रकार की दवाई न ले।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : अज्ञात बीमारी कहाँ फैली हुई हैं जिसके बारे में कुछ पता नहीं चला हैं?

Ans : चीन मे

Q : WHO का फुल फॉर्म क्या हैं?

Ans : World Health Organization.

Q : चीन में कौन सी नई बीमारी फ़ैल रही है?

Ans : निमोनिया जैसे बीमारी हैं लेकिन इसका लाभ नहीं है.

Q : चीन में फ़ैल रही नई बीमारी का शिकार कौन हो रहा है?

Ans : रिपोर्ट से बता चला है कि बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं.

Q : चीन में फ़ैल रही यह बीमारी क्या अन्य देश में भी पहुँच चुकी है?

Ans : फिलहाल नहीं लेकीन यदि इस पर काबू नहीं पाया गया तो कोरोना की तरह यह भी पूरे विश्व में फ़ैल सकती है.

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here