प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, और सफाई योजना के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao,Beti Pdhao Yojana)के अभियान की घोषणा की जिसके लिए माधुरी दीक्षित को इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया |
माधुरी दीक्षित ने अपने भाषण में कहा कि वह बहुत दुखी हैं एक तरफ चाँद पर पहुँचने की बात होती हैं दूसरी तरफ बेटी को भार माना जाता हैं | उन्होंने ख़ुशी व्यक्त की कि इस तरह की बड़ी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Pdhao Yojana) लायी गई हैं |
मेनका गाँधी ने भी कहा कि बेटी के जन्म को एक जश्न की तरह मनाया जाना चाहिए | साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao,Beti Pdhao Yojana) के लिए धन्यवाद भी कहा |
मोदी जी ने पानीपत हरियाणा से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया | हरियाणा में ही बेटियों की जनसंख्या बहुत कम हैं |
प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी बड़ी योजना हैं जिसे उन्होंने सो जिलो में लागू करने की मांग की हैं |
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में तीखे स्वर में कहा कि
- अगर बेटी नहीं लाओगे तो बहू कैसे पाओगे ?
- सभी आज के वक्त में पढ़ी लिखी बहू चाहते हैं पर बेटी को पढ़ाना नहीं चाहते |
- अगर आज जनता को कन्या भ्रूणहत्या का अपराध समझ नहीं आएगा तो भविष्य में इसका भुगतान भुगतना होगा |
- किसी भी व्यक्ति को कन्या भ्रूणहत्या का हक़ नहीं हैं |
- मोदी जी ने डॉक्टरस से भी अपील की हैं कि वे लींग परिक्षण में लोगो की मदद ना करे |
- प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो से बेटियों के जीवन की भीख मांगी |
- मोदी ने कहा बेटा बेटी एक समान अब यह एक जरुरी नारा होना चाहिए |
सबसे पहले मध्यप्रदेश में शिव राज सिंघ चौहान ने बेटी बचाओ अभियान को मध्यप्रदेश में शुरू किया जिसमें कई हद तक सफलता भी मिली |
अब बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभिमान (Beti Bachao,Beti Pdhao Yojana) को राष्ट्रव्यापी स्तर पर शुरू करने की अपील की गई हैं |
अभी इस बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड दिया गया हैं |
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao,Beti Pdhao Yojana) के तहत बेटियों की पढाई के लिए स्पेशल सेविंग अकाउंट की योजना हैं |साथ ही औरतों की सुरक्षा के लिए भी फंडिंग दी जाएगी |
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना दोनों वर्गों पुरुष एवम महिला को समान स्तर दिलाने के लिए शुरू किया गया हैं |
आज के वक्त में औरतों की सुरक्षा के लिए कई अभियान शुरू किये गए हैं पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao,Beti Pdhao Yojana) उनके जीवन को बचाने के लिए शुरू किया गया हैं जो कि शर्मिंदा करने वाली बात हैं लेकिन अब इसकी जरुरत हैं अगर आज समाज नहीं जागेगा तो भविष्य अंधकारमय होगा | बेटी और बेटा दोनों ही देश के विकास में एक सामान सहयोगी हैं जैसे एक गाड़ी के दो पहिये | बिना एक पहिये के कोई गाड़ी आगे नहीं बड़ सकती उसी तरह सुनहरे भविष्य के लिए बेटियों का होना एक अहम जरुरत हैं |
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao,Beti Pdhao Yojana) में सभी देशवासियों को हिस्सा लेना चाहिए और यूवावर्ग को खासतौर पर इसका महत्व समझना जरुरी हैं |
अन्य पढ़े :