बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का जीवन परिचय (BCCI Secretary Jay Shah Biography in Hindi)

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का जीवन परिचय, कौन है, बायोग्राफी, क्रिकेट करियर, उम्र, कंपनी नाम, योग्यता, रुशिता पटेल, क्या है, कुल संपत्ति, सैलरी, वाइफ, पिता (BCCI Secretary Jay Shah Biography in Hindi) (Wife, BCCI, Father Name, Business, History, Net Worth, Salary, Age)

देश के बड़े नेताओं के बारे में अक्सर सभी लोग जानते है, परंतु उनके बेटों के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं। अब जैसे जय शाह की बात ही ले ली जाए। अधिकतर लोग इन्हें इसलिए जानते हैं, क्योंकि द वायर के खिलाफ इन्होंने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया था, परंतु क्या आप जानते हैं कि, यह देश के एक बड़े नेता के बेटे हैं। चलिए इस पेज पर जानकारी प्राप्त करते हैं कि आखिर जय शाह कौन है साथ ही जय शाह की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ते हैं।

BCCI Secretary Jay Shah Biography in Hindi

जय शाह बायोग्राफी (Jay Shah Biography)

पूरा नामजय अमित भाई शाह
पिताअमित शाह
मातासोनल शाह
जन्म तिथि2 सितंबर, 1988
जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात
वर्तमान उम्र34 साल
प्रोफेशनबिजनेसमैन और बीसीसीआई सेक्रेट्री
राशिकन्या
कॉलेजनिरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
पढ़ाईबैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी डिग्री
पत्नीरुशिता पटेल
बच्चे दो कन्या (रुद्री शाह)
लंबाई5 फीट 6 इंच
वजन75 किलो
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
जातिबनिया
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
वैवाहिक स्थितिविवाहित

जय शाह का जन्म और शिक्षा (Jay Shah Birth and Education)

वर्तमान में बीसीसीआई अर्थात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी के पद पर जय शाह तैनात है। इनका जन्म साल 1988 में शुक्रवार के दिन 2 सितंबर को भारत देश के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में हुआ था। साल 2023 के अनुसार वर्तमान में इनकी उम्र 34 साल के आसपास में है। बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह भारतीय नागरिकता रखते हैं और इनकी राशि का नाम कन्या है। इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई अहमदाबाद में मौजूद निरमा यूनिवर्सिटी से पूरी की हुई है। निरमा यूनिवर्सिटी से इन्होंने बैचलर आफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की हुई है।

जय शाह के पिता एवं परिवार (Jay Shah Father and Family)

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह के पिताजी का नाम अमित शाह है और इनकी माता जी का नाम सोनल शाह है। वर्तमान में भारत देश के गृह मंत्री इनके पिताजी अमित शाह है। इनकी माताजी एक हाउसवाइफ है।

जय शाह का विवाह एवं वाइफ (Jay Shah Marriage and Wife)

इनका विवाह साल 2015 में 10 फरवरी के दिन रुशिता पटेल नाम की लड़की से हुआ था। इनका कोई भी बेटा नहीं है। हालांकि इनकी 2 बेटी है, जिसका जन्म साल 2017 में हुआ था। इन्होंने अपनी बेटी का नाम रुद्री शाह रखा हुआ है। इसके अलावा इनकी एक और बेटी का जन्म साल 2019 में मई के महीने में हुआ है। गुजरात के बड़े बिजनेसमैन गनवंतभाई पटेल की बेटी रुशिता पटेल है।

जय शाह का शुरूआती जीवन (Amit Shah Early Life)

अमित शाह के बेटे जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। साल 2010 में यह तब चर्चा में आए, जब इनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी और यह देश के लोकप्रिय और फेमस वकील राम जेठमलानी के साथ गुजरात हाई कोर्ट में आते थे। साल 2010 में ही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के द्वारा सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मामले में अमित शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था। अपने पिता की जमानत के लिए उस वक्त जय शाह कोर्ट आया करते थे।

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह

इनके द्वारा गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी की पोस्ट से साल 2019 में इस्तीफा दे दिया गया और फिर यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी बने। सौरव गांगुली की अध्यक्षता में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबंधित नई कमेटी के सबसे यंग मेंबर यही थे। इस कमेटी में इनके और गांगुली के अलावा भाजपा नेता और वर्तमान की सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल थे। साथ ही में जय शाह जी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं.

जय शाह का करियर

अमित शाह वैसे तो आक्रामक है, परंतु जय शाह स्वभाव से काफी ज्यादा शांत है। इन्हें क्रिकेट में काफी ज्यादा रुचि है। यह एक अच्छे बल्लेबाज है और इन्होंने कोच जयेंद्र सहगल से क्रिकेट की शिक्षा भी ली है। हालांकि इसके बाद इन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने की जगह अपने पिता के स्टॉक मार्केट के बिजनेस को चुना और इन्होंने इसी बिजनेस में आगे बढ़ने का फैसला किया और बिजनेस को सफल बनाया। इन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को भी ज्वाइन कर लिया था और जब साल 2014 में देश में प्रधानमंत्री के पद का चुनाव हुआ और मोदी जी इस चुनाव को जीतने में सफल हो गए, तो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद खाली हो गया था, जिसे अमित शाह के द्वारा संभाल गया था। हालांकि जब भाजपा के द्वारा अमित शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, तो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की सभी जिम्मेदारी उन्होंने अपने बेटे जय को सौंप दी और उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का संयुक्त सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया।

जय शाह के विवाद

साल 2017 में अक्टूबर के महीने में जय शाह के द्वारा मीडिया न्यूज वेबसाइट The Wire के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। यह मानहानि का मुकदमा तकरीबन 100 करोड रुपए अर्थात 1 अरब का था। दरअसल The Wire ने यह खबर पब्लिश की थी कि, फाइनेंशियल ईयर में जय शाह की कंपनी टेंपल एंटरप्राइज की अचानक से संपत्ति में इजाफा होता चला गया। जय शाह ने राईटर रोहिणी सिंह और The Wire के एडिटर सहित 7 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करवाया था। वर्तमान में यह मामला ट्रायल कोर्ट में एक्टिव है।

जय शाह की कुल संपत्ति (Jay Shah Net Worth)

जानकारी के अनुसार इनकी टोटल संपत्ति 15 मिलियन डॉलर के आसपास में है, जोकि भारतीय रुपए में तकरीबन 125 से लेकर 150 करोड रुपए के आसपास में होती है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया इनका बिजनेस ही है। इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से इन्हें अपने पद पर काम करने के लिए हर महीने लाखों में तनख्वाह दी जाती है। इनकी कंपनी टेंपल एंटरप्राइज लंबे समय से फायदे में चल रही है। इस कंपनी की स्थापना साल 2004 में की गई थी। इसके अलावा जय शाह कुसुम फिनसर्व में 60% का मालिकाना हक रखते हैं। इस कंपनी की स्थापना साल 2015 में की गई थी।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : जय शाह कौन है?

Ans : अमित शाह का बेटा

Q : अमित शाह का लड़का बीसीसीआई में क्या है?

Ans : सेक्रेटरी

Q : जय शाह की संपत्ति कितनी है?

Ans : 150 करोड़

Q : जय शाह की कंपनी का नाम क्या है?

Ans : टेंपल एंटरप्राइज

Q : जय शाह की पत्नी कौन है?

Ans : रुशिता पटेल

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here