अमोघ लीला दास जी का जीवन परिचय, प्रभु जी कौन है | Amogh Lila Das Biography in Hindi

अमोघ लीला दास जी का जीवन परिचय, जीवनी, प्रभु जी कौन है, असली नाम, आयु, शिक्षा, प्रवचन, योग्यता, एजुकेशन, नेटवर्थ, न्यूज़, पत्नी, परिवार, विवेकानंद (HG Amogh Lila Das Biography in Hindi) (Iskcon, Prabhu ji Kaun hai, Age, Real Name, Education, College, Wife, Family, News, Net Worth, Vivekanand)

अपनी शानदार हिंदी और अंग्रेजी बोलने की कला की वजह से आजकल अमोघ लीला प्रभु काफी अधिक प्रसिद्ध हो रहे हैं। इनकी वेशभूषा के बारे में बात करें तो इनकी वेशभूषा एक साधु जैसी होती है। हालांकि साधु की वेशभूषा से ज्यादा लोग इनकी तरफ इसलिए आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इनके बोलने की कला बहुत ही शानदार है। यही कारण है की युवाओं के बीच अमोघ लीला प्रभु के बारे में जानने की काफी इच्छा पैदा हो रही है। अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं तो आइए इस आर्टिकल में आपको जानकारी देते हैं कि अमोघ लीला प्रभु कौन है साथ ही आर्टिकल में अमोघ लीला प्रभु की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ते हैं।

amogh lila das biography in hindi

Table of Contents

अमोघ लीला दास प्रभु का जीवन परिचय (Amogh Lila Das Biography in Hindi)

नामअमोघ लीला प्रभु
मूल नामआशीष अरोड़ा
जन्म तिथि 1 जुलाई 1980
वर्तमान उम्र43 साल
जन्म स्थानलखनऊ, उत्तर प्रदेश
गुरुगोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज
नागरिकताभारतीय
जातिअरोड़ा
धर्महिंदू
प्रोफेशनसाधु, मोटिवेशनल स्पीकर, सामाजिक कार्यकर्ता
शैक्षणिक योग्यताबी टेक इन कंप्यूटर साइंस कुल
कमाईकुछ नहीं
वैवाहिक अवस्थाअविवाहित
कॉलेजदिल्ली यूनिवर्सिटी
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगहल्का काला

अमोघ लीला प्रभु कौन है (Who is Amogh Lila Prabhu)

वर्तमान के समय में द्वारिका इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष के पद पर अमोघ लीला प्रभु जी विराजमान है। यहां पर बताना चाहेंगे कि, यह जो इस्कान संस्था है, यह दुनिया भर में कृष्ण भक्ति का प्रचार-प्रसार करती है और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। दुनियाभर में इस्कॉन संस्था की वजह से ही बहुत से लोगों ने अपनी इच्छा से सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है। अमोघ लीला प्रभु जी के द्वारा भागवत गीता में लिखे हुए विचारों के माध्यम से युवाओं को अपने जीवन में सही रास्ते पर आगे बढ़ने की बात कही जाती है। अपनी अच्छी कम्युनिकेशन स्किल की वजह से यह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं। आइये जानिए हैं इनके जीवन के बारे में।

अमोघ लीला प्रभु का प्रारंभिक जीवन (Amogh Lila Prabhu Early Life)

अमोघ लीला प्रभु के बारे में बात की जाए तो यह एक भारतीय साधु है, साथ ही सोशल वर्कर और मोटिवेशनल स्पीकर भी है। इनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में साल 1980 में 1 जुलाई के दिन हुआ था। अमोघ लीला प्रभु एक धार्मिक पंजाबी परिवार से तालुकात रखते हैं। वर्तमान के समय में अमोघ लीला प्रभु द्वारिका इस्कॉन टेंपल के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर विराजमान है। बताना चाहते हैं कि, इस्कॉन एक ऐसी संस्था है, जिसके द्वारा बड़े पैमाने पर सनातन धर्म का प्रचार दुनियाभर में किया जा रहा है। इसकी स्थापना स्वामी एसी भक्तिवेदांता स्वामी प्रभुपाद जी के द्वारा की गई थी। बताना चाहते हैं कि, अमोघ लीला प्रभु अपनी शानदार भाषण देने की कला से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। इनकी पर्सनैलिटी भी काफी शानदार है, जिसकी वजह से बहुत से युवा भी इनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अमोघ लीला प्रभु का शुरुआती नाम आशीष अरोड़ा था।

अमोघ लीला प्रभु की शिक्षा (Amogh Lila Prabhu Education)

एक इंटरव्यू के अनुसार अमोघ लीला प्रभु ने बताया था कि उनके घर में भगवान के भजन किए जाते हैं और वह खुद भी हरिओम तथास्त मंत्र का उच्चारण करते हैं, जिसमें उनका पूरा परिवार उनके साथ रहता है। बचपन से ही उनके घर में बिजली कट जाती थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब वह सातवीं क्लास में पढ़ रहे थे तभी उनके मन में भक्ति भाव पैदा हो गया था क्योंकि सातवीं क्लास में पढ़ने के दरमियान उन्हें भगवत गीता पढ़ने को मिलती थी, जो कि उनकी सिलेबस की किताब में ही थी जिसकी वजह से उन्हें काफी अधिक ज्ञान प्राप्त हुआ। साल 2000 में अपनी 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमोघ लीला प्रभु अपने घर से चले गए। हालांकि 4 महीने के बाद यह वापस अपने घर आ गए और उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई भी पूरी कर ली। उन्होंने साल 2004 में अपनी ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस में पूरी की और इसके बाद इन्होंने अमेरिकन आधारित एक मल्टीनैशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी ज्वाइन कर ली। अमोघ लीला प्रभु के इंटरव्यू के अनुसार इन्होंने साल 2004 से लेकर के साल 2010 के बीच नौकरी करने के दरमियान प्रोजेक्ट मैनेजर की पोस्ट तक पहुंचने में सफलता प्राप्त कर ली थी और उसके बाद साल 2010 में इन्होंने 29 साल की उम्र में इसकोन जॉइन कर लिया और हमेशा हमेशा के लिए कृष्ण ब्रह्मचारी बन गए।

अमोघ लीला प्रभु का परिवार (Amogh Lila Prabhu Family)

अमोघ लीला प्रभु के पिताजी का नाम अज्ञात है। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पिताजी रो ऑफिसर हैं, इस बात की सूचना खुद लीला प्रभु जी के द्वारा एक इंटरव्यू के दरमियान दी गई थी। यह इंटरव्यू इन्होंने सिटी मीडिया को दिया था। इसके अलावा इनकी दो बहने भी हैं जो शादीशुदा हैं। अपने कई इंटरव्यू में अमोघ लीला प्रभु के द्वारा इस बात को बताया गया है कि साधु के वेश में आने से पहले जब वह स्कूल में और कॉलेज में पढ़ाई करते थे तो उन्हें बहुत से लड़कियों ने प्रपोज किया था। हालांकि सातवीं क्लास से ही भक्ति मार्ग में रुचि होने की वजह से उन्होंने किसी को भी हां नहीं बोला।

अमोघ लीला प्रभु का विवाह एवं पत्नी (Amogh Lila Prabhu Marriage and Wife)

अमोघ लीला प्रभु जी की पत्नी कौन है, बहुत से लोग इसका जवाब जानना चाहते हैं, तो हम बता देना चाहते हैं कि, अमोघ लीला प्रभु जी की पत्नी है ही नहीं। इसकी वजह यह है कि, अमोघ लीला प्रभु जी ने अभी तक शादी ही नहीं की हुई है और जैसा कि उनकी उम्र को देखा जा रहा है, वह आगे शादी करेंगे भी नहीं। क्योंकि वह पूर्ण रूप से साधु की वेशभूषा में रहते हैं और उन्होंने अपना जीवन श्रीकृष्ण को समर्पित कर दिया है। जब अमोघ लीला प्रभु जी छोटे थे, तभी उनके घर पर आए हुए एक ज्योतिष के द्वारा उनके माता-पिता को बताया जाता है कि, यह बच्चा आगे चलकर के एक ऐसा संत बनेगा, जिसे सुनने के लिए लोग अपना दिल थाम कर बैठेंगे।

अमोघ लीला प्रभु का करियर (Amogh Lila Prabhu Career)

यदि अमोघ लीला दास के कैरियर के बारे में बात की जाए, तो इन्होंने अपने कैरियर की स्टार्टिंग सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी करके की थी। यह नौकरी इन्हें एक अच्छी कंपनी में मिली थी, परंतु अपने अंदर कृष्ण भक्ति की भावना की वजह से इन्होंने ज्यादा लंबे समय तक नौकरी नहीं की और एक समय ऐसा आया जब इन्होंने नौकरी को छोड़ दिया और उसके तुरंत बाद यह द्वारका की इस्कॉन मंदिर में चले गए और वहां पर जाकर के इन्होंने जिंदगी भर ब्रह्मचारी रहने का फैसला कर लिया और आज तक यह अपने इसी फैसले पर कायम है। इन्होंने इस्कॉन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की काफी सेवा की। ब्रह्मचारी होने की वजह से ही इनके चेहरे पर इतना तेज अर्थात ब्राइटनेस आपको दिखाई पड़ता है।

अमोघ लीला प्रभु ने आध्यात्म को अपनाया (Amogh Lila Prabhu Embraced Spirituality)

बचपन से ही इनका रुझान आध्यात्म की तरफ हो गया था। कक्षा सातवीं में पढ़ने के दरमियान इनकी किताब में गीता के 5 श्लोक मौजूद थे, जिसे पढ़कर यह काफी ज्यादा प्रभावित हुए और तभी से यह और भी अधिक अध्यात्म में रूचि लेने लगे स्कूल में भागवत गीता के बारे में टीचर से पूछने के बाद उन्हें पता चला कि यह बहुत ही विशाल ग्रंथ है जिसमें 700 से भी अधिक श्लोक मौजूद है। इसके बाद अमोघ लीला प्रभु ने भागवत गीता को पढ़ने का मन बना लिया और धीरे-धीरे इसे पढ़ना चालू कर दिया, जिससे इन्हें काफी संतुष्टि प्राप्त हुई।

अमोघ लीला प्रभु का सामाजिक काम (Social Work)

यह इस्कॉन संस्था के लिए काम करते हैं, जो कि बहुत से सामाजिक कामों को समय-समय पर अंजाम देती है। सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में इस्कॉन संस्था विभिन्न प्रकार के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, जो लोग अनैतिक कामों में लिप्त है, उन्हें अपने प्रवचन के माध्यम से सही रास्ते पर लाने का काम अमोघ लीला प्रभु जी करते हैं।

अमोघ लीला प्रभु के धार्मिक काम (Religious Work)

अमोघ लीला प्रभु जी के धार्मिक कामों के बारे में बात की जाए तो यह जिस मंदिर के साथ जुड़े हुए हैं वह मंदिर धार्मिक गतिविधियों के लिए ही प्रसिद्ध है। अगर आप अध्यात्म की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आप अमोघ लीला प्रभु जी से मिल सकते हैं और इनके साथ आध्यात्म पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी वजह से अपना घर छोड़कर कहीं जाना चाहते हैं तो आप इस्कॉन से किसी भी मंदिर में जा सकते हैं। वहां पर आपका स्वागत अतिथि के तौर पर होगा और आपको रहने के लिए जगह और भोजन भी दिया जाएगा। आपको इस्कॉन मंदिर में शांति की प्राप्ति होती है। यहां पर आपको बिना पैसे दिए हुए दो टाइम का भोजन प्राप्त हो जाता है और यहां पर स्नान करने की भी उचित व्यवस्था मौजूद है। मंदिर के अंदर अगर आप आजीवन रहना चाहते हैं तो आपको ब्रह्मचारी बनना होगा। बहुत से लोग इस मंदिर के प्रभाव की वजह से हिंदू धर्म अपना भी चुके हैं।

इस्कॉन मंदिर क्या है (Iskcon Mandir)

इस्कॉन मुख्य रूप से भगवान श्री कृष्ण को समर्पित एक संस्था है। इस संस्था के द्वारा जो मंदिर बनवाए जाते हैं उसे इस्कॉन मंदिर कहा जाता है। इस्कॉन का पूरा नाम इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस है। हिंदी भाषा में इसका मतलब अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ होता है। देश ही नहीं विदेशों में भी इस्कॉन के बहुत सारे मंदिर है। बताना चाहते हैं कि साल 1966 में स्वामी प्रभुपाद जी ने पहली बार इस मंदिर की स्थापना अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में की थी। बेंगलुरु शहर में देश का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर मौजूद है।

अमोघ लीला प्रभु की कुल संपत्ति (Amogh Lila Prabhu Net Worth)

अमोघ लीला प्रभु के अनुसार उनके पास कोई सैलरी अकाउंट नहीं है और वह पैसे के लिए कुछ भी नहीं करते हैं। इनके द्वारा कॉलेज और दूसरे सेमिनार में अपने भाषण दिए जाते हैं। हालांकि इनके द्वारा सामाजिक कामों के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों को चैरिटी देने की रिक्वेस्ट की जाती है।

अमोघ लीला प्रभु के विवाद (Amogh Lila Prabhu Controversy)

अमोघ लीला प्रभु का नाम तब विवादों में आ गया, जब इन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में बातचीत करना शुरू कर दिया। सबसे पहले इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए, इस पर सहमति दी थी और काफी कुछ बातें इस पर कही थी। यह इंटरव्यू इन्होंने ज़ी न्यूज़ टीवी चैनल पर दिया था। वर्तमान के समय में आप जिन बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री को जान रहे हैं, उन्हें भी अमोघ लीला प्रभु बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं। हालांकि अमोघ लीला प्रभु का कहना है कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को गुमराह नहीं कर रहे हैं और वह सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म के लिए ही काम कर रहे हैं, तो मेरा उन्हें हमेशा समर्थन रहेगा।

अमोघ लीला प्रभु से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts)

अमोघ लीला प्रभु से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट निम्नानुसार है।

  • अमोघ लीला प्रभु हरे कृष्णा के संबोधन की वजह से काफी अधिक लोकप्रिय है।
  • अपने माता-पिता के इकलौते बेटे अमोघ लीला प्रभु जी हैं। इनकी दो बहने हैं, जो कि विवाहित है।
  • भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज इनके पसंदीदा राजनेता है।
  • 17 साल की उम्र में ही इन्होंने अपने घर को छोड़कर के भगवान को प्राप्त करने का प्रयास चालू कर दिया था।
  • यह धार्मिक मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करते हैं और यह मोटिवेशनल स्पीकर भी है।
  • घर छोड़ने से पहले इन्होंने अपने माता-पिता के लिए एक लेटर भी छोड़ा हुआ था।
  • स्कूल में पढ़ने के दरमियान अक्सर यह अपने दोस्तों से आध्यात्मिक बातों पर चर्चा करते थे।

अमोघ लीला प्रभु जी की यूट्यूब यात्रा (You Tube)

साल 2016 में 16 अगस्त के दिन “My Ashraya” नाम से यूट्यूब चैनल लोगों से कनेक्ट होने के लिए अमोघ लीला जी ने बनाया था और उन्होंने साल 2016 में ही 21 दिसंबर के दिन अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था। इस वीडियो में अमोघ लीला प्रभु जी दक्षिण भारत के अलग-अलग धार्मिक जगह पर घूमते हुए दिखाई दिए थे। इस वीडियो का टाइटल  “Thrill in south India” था। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे वीडियो अभी तक अपलोड कर दिए है, जिसके टोटल व्यूज 14 करोड़ से भी ज्यादा हो गए हैं।

अमोघ लीला प्रभु के इंस्टाग्राम का विवरण (Instagram Details)

अमोघ लीला प्रभु के इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी निम्नानुसार है।

इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम:  @amoghlila_prabhu
इंस्टाग्राम आईडी लिंक:  https://www.instagram.com/amoghlila_prabhu/?hl=en
जुड़ने की तिथि:    अज्ञात
भेजी गईं पोस्टें:  72 पोस्ट  
टैग: Motivational speaker  
फॉलोवर्स की संख्या:    22 हजार से अधिक  
फॉलोइंग की संख्या:    27 फॉलोइंग  

अमोघ लीला प्रभु जी का संपर्क साधन (Contact Details)

अमोघ लीला प्रभु के संपर्क सूत्र की जानकारी निम्नानुसार है।

मोबाइल नंबर:  +91808509××××
वॉट्सएप नंबर:  +91808509××××
ट्विटर अकाउंट:https://mobile.twitter.com/lilaamogh?lang=en
फेसबुक अकाउंट:  https://m.facebook.com/103629335147547/
यूट्यूब अकाउंट:  https://youtube.com/c/myashraya
इंस्टाग्राम अकाउंट:https://www.instagram.com/amoghlila_prabhu/?hl=en
ऑफिशियल वेबसाइट:  अज्ञात

अमोघ लीला प्रभु जी के घर का पता एवं निवास स्थान (Address)

वर्तमान में अमोघ लीला निम्न जगह पर निवास करते हैं।

अमोघ लीला प्रभु जी का निवास स्थान: प्लॉट नंबर 4 सेक्टर 13, रेडिसन ब्लू होटल के पास द्वारका, दिल्ली

पिनकोड – 110075 ( भारत/India)

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंयहां क्लिक करें

FAQ

Q : अमोघ लीला प्रभु की सैलरी कितनी है?

Ans : अमोघ लीला प्रभु की कोई भी सैलरी नहीं है। इनके अनुसार यह तनख्वाह नहीं लेते हैं।

Q : अमोघ लीला प्रभु का जन्म कब हुआ था?

Ans : अमोघ लीला प्रभु का जन्मदिन 1 जुलाई साल 1980 में हुआ था।

Q : अमोघ लीला प्रभु की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : अमोघ लीला प्रभु ने शादी नहीं की है। इसलिए इनकी पत्नी होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Q : अमोघ लीला प्रभु के प्रवचन कैसे देखें?

Ans : यदि आप अमोघ लीला प्रभु के प्रवचन देखना चाहते हैं, तो यूट्यूब पर इनके प्रवचन के बहुत सारे वीडियो आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा फेसबुक के वीडियो वाले सेक्शन में जाकर सर्च करके आप इनके प्रवचन को देख सकते हैं।

Q : क्या अमोघ लीला प्रभु विवाहित है?

Ans : नहीं! अमोघ लीला प्रभु विवाहित नहीं है और शायद यह शादी करेंगे भी नहीं, क्योंकि इन्होंने ब्रह्मचारी का प्रण ले कर के रखा है।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here