आलिफ लैला की कहानी |Alif Laila Old Doordarshan serial in hindi

आलिफ लैला की कहानी, सिंदबाद, Alif laila old doordarshan serial in hindi, sindbad jahazi ki kahani

 रामायण के बाद रामानंद सागर प्रोडक्शन की तरफ से दूरदर्शन पर यह दूसरा सीरयल था. यह सीरियल 1994 में प्रसारित किया गया था. बच्चों मे लोकप्रिय यह धारावाहिक 1001 नाइट्स पर आधारित था. दूरदर्शन के अलावा इसका दूसरा सीजन एरी डिजीटल पर भी प्रसारित किया गया था. इस शो की लोकप्रियता के कारण इसे स्थानीय भाषाओं में प्रसारित किया गया था. इस शो को 2012 में फिर से आरंभ किया गया था, जो कि धमाल चैनल पर प्रसारित किया जाता था, लेकिन यह दुबारा दर्शकों के अन्दर उत्सुकता नहीं जगा पाया.

alif laila

आलिफ लैला दूरदर्शन ओल्ड टीवी धारावाहिक Alif laila old doordarshan serial in hindi

अलिफ़ लैला सीरियल की पटकथा और इतिहास (Alif laila history)

आलिफ लैला एक हजार कहानियों का एक संग्रह है। इसमें चमत्कार और जादू टोना की भरमार है।  एक तरह से आप इसे अरबियों का पंचतंत्र मान सकते हैं. यह अरबी साहित्य में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला ग्रंथ है.  मूलत: इस कथानक का संबंध फारसी रोचक कहानियों अफसाना निगार से लिया गया है. इनमें से अधिकतर कथाएं काल्पनिक ही रही है. ‘मछुवारा का जिन्न’ फारसी लोककथा है जिसे आलिफ लैला में दिखाया गया था. इस धारावाहिक को जिस तरह से बनाया गया था, उसे आप बच्चों के लिए हास्यात्मक मनोरंजन मान सकते है. एक तरह से यह जादू को आधार बनाकर बुना गया कथानक था. ऐसा मानना है कि शुरू की कहानियाँ तो अरबी थी पर बाद की कहानियाँ अलग अलग जगह से ली गई है। इन  कहानियां में मानव मन-मस्तिष्क की फिलासॉफी या सिद्धांत नहीं होता है ।

नाम अलिफ लैला
अलिफ लैला सीरियल का पहला एपिसोड 1993
अलिफ लैला लास्ट एपिसोड1997
अलिफ लैला एपिसोड की संख्या 303
अलिफ लैला डायरेक्टरआनंद सागर, प्रेम सागर, मोती सागर

जानकारों के कथनानुसार अल्फ लैला की अंतिम भागों की रचना इजिप्ट के ममलूक शासनकाल में हुई है. अंतिम कहानियों में हारून रशीद को जोड़ना इस बात को पुख्ता करता है. अलिफ़ लैला की कहानियां जन कथाओं के अलावा कुछ नही है. हारुन रशीद की बड़ी बेगम का नाम जुबैदा था, यह ऐतिहासिक सत्य है, लेकिन अलिफ लैला में हारून से जुड़ी पहली कहानी में ही मल्लिका ए जुबैदा के बारे में जो लिख गया है, उसके अनुसार वह निकाह से पहले खूबसूरत  डायन के रूप में नजर आती है. एक बार वह खलीफा को भी मारने की साजिश करती है, किन्तु बाद में उसका हृदय परिवर्तन होता है और समझौता कर लेती है.

इन कहानियों से मध्युगीन धार्मिक आस्थाओं पर भी प्रकाश डाला गया है. इन कहानियों में कथाकार और श्रोता अरब के रहने वाले नागरिक थे, इस्लाम उनकी आस्था के केंद्र में था. इन कहानियों में भारतीय परिवेश का भी चित्रण मिलता है. सूदूर बंगाल के अजीबोगरीब घोड़े की दास्तान भी मिलती है. हिन्दुस्तान के समाज में भी मुस्लिम समाज का ही वर्णन मिलता है, इसमें हिंदु परिवेश को हटा दिया गया है. सिंदबाद की कथा में श्रीलंका के हिंदुओं का उल्लेख मिलता है. इससे तत्कालीन इतिहास की भी झलकियाँ मिल जाती है. हालांकि कथा में कई तरह के समाज का वर्णन है, और उन समाजों में भी आपसी संबंध सौहाद्रपूर्ण है. इन कहानियों उस समय ऐताहासिक व्यवस्था की ओर भी ईशारा होता था. इस धारावाहिक में हब्शी को भी दिखाया गया है. इस धारावाहिक में हब्शी गुलाम योद्दा हुआ करते थे. इस धारावाहिक और कहानी में दिखाये गये मुसलमानों को शराब पीते हुए दिखाया गया है, जिससे यह भी लगता है मध्युगीन अरब में शराब पीना इस्लाम के आधार पर गुनाह नहीं था.

कहानी की शुरूआत में शाहजमाँ, शहरयार को कहानी सुनाता है. आलिफ लैला में 1001 नाइट्स को प्राय: छोटी से बड़ी सभी कहानियों को शामिल किया गया है. वास्तविक शब्द है अल्फ़ लैला जिसका शाब्दिक पर्याय 1001 रातें है.  इस धारावाहिक में तैयार किये सारे पटकथा दूरदर्शन पर दिखाये नहीं जा सके.

अलिफ़ लैला सीरियल की कहानियाँ और उनसे प्राप्त शिक्षा (Alif laila serial story and Moral)

1.  शहरयार और शाहजमाँ की भूमिकायहाँ से कहानी का प्रारम्भ होता है जिसमें शहरयार रानी शाहजमां को कहानी सुनती है।
2.  गधे, बैल और उनके मालिक की कहानीगधे और बैल को लेकर मानवीय दया की कहानी है
3.  व्यापारी और दैत्य की कहानीव्यापारी और दैत्य के बीच वार्तालाप होता है, जिसमें व्यापारी दैत्य को न मारने के लिए तैयार कर लेता है
4.  बूढ़े और उसकी हिरनी की कहानीबूढे और हिरनी के बीच कहानी और उनके संबंध
5.  काले कुत्ते और बूढ़े की कहानीकाला कुत्ते के माध्यम से अच्छाई की जीत
6.  खच्चर के साथ बूढ़े की कहानीपरिश्रम और बुद्धि का तालमेल
7.  मछुवारे और उसकी जाल की कहानीअर्जन के माध्यम का सही होना आवशय्क है।
8.  गरीब  बादशाह और हकीम दूबानी की कहानीहकीम दुबानी ने किस तरह से एक बादशाह को सही राह दिखाई.
9.  अन्जान आदमी और तोते की कहानीतोते से माध्यम से अजनबी को मंजिल का रास्ता मिल जाता है।
10. राज शाही की कथाअरब राजशाही की कहानी, इसमें किस प्रकार राजा के विरूद्ध साजिश किया जाता है, और राजा अपनी बुद्धिमता से उस साजिश को भंग कर देता है।
11.  जादुई द्वीप के बादशाह की कथाबादशाह की जादुई द्वीप की रोमांचक यात्रा
12.  तीन राजकुमारों और पाँच सुंदरियों की कथापांच राजकुमारियों के साथ तीन राजकुमार की रोमांचक गाथा।
13.  गरीब की कथागरीब और उसके संघर्ष की कथा और राजा का न्याय
14. फकीर और आर्शीवाद एवं फकीर और चमत्कारएक फकीर ने किस तरह से मजलूम को बचाया इसी पर आधारित दो एपिसोड
15.  जलनखोर औघड की कहानीएक जलनखोर औघड़ किस तरह से लोगों को सताता है और अंत में राजा के हाथों दंडित होता है.
16. तीसरा फकीरतीसरा फकीर जो पहेली को हल कर बाकी फकीरों को अत्याचारी सामंत से बचाता है
17. जुबैदा की कथाजुबैदा के जीवन की कहानी के माध्यम से स्त्री संघर्ष को दिखाया गया
18. अमीना की कथाअमीना गरीब औरत है जो किसी तरह से जीवन चला रही है पर एक दिन जब एक दैत्य उसके बच्चे को उठाता है तब वह रौद्र रूप लेती है और दैत्य को मार गिराती है
19. सिंदबाज जहाजी की किस्सागोईसिंदवाद की यात्रा की रोमांचक कहानी
20. सिंदबाद जहाजी की पहला सफरसिंदवाद के यात्रा की रोमांचक कहानी
21. सिंदबाद जहाजी की दूसरा सफरसिंदवाद के यात्रा की रोमांचक कहानी
22. सिंदबाद जहाजी की तीसरा सफरसिंदवाद के यात्रा की रोमांचक कहानी
23. सिंदबाद जहाजी की चौथा सफरसिंदवाद के यात्रा की रोमांचक कहानी
24. सिंदबाद जहाजी की पांचवां सफरसिंदवाद के यात्रा की रोमांचक कहानी
25. सिंदबाद जहाजी की छठा सफरसिंदवाद के यात्रा की रोमांचक कहानी
26. सिंदबाद जहाजी की सातवां सफरसिंदवाद के यात्रा की रोमांचक कहानी
27. सिंदबाद जहाजी की आठवी और अंतिम खोजसिंदवाद के यात्रा की रोमांचक कहानी
28.  तीन नौकर और एक स्त्री की कहानीतीन नौकर और एक स्त्री का गुलामी से संघर्ष की कथा
29.  जवान की लड़की की मृत्यु की कहानीदुखद कहानी जिसमें अंत सुल्तान मृतक को जिंदा करने के लिए यात्रा पर निकलता है।
30. नूरुद्दीन अली और बदरुद्दीन हसन की कथारोमांचक यात्रा की कहानी
31. शहरयार और शाहजमाँ की भूमिकाशहरयार शाहजमां के द्वारा
32. गधे, बैल और उनके मालिक की कहानीगधे और बैल की चमत्कारी कथा
33. व्यापारी और दैत्य की कहानीव्यापारी के साथ दैत्य का संघर्ष

अलिफ़ लैला होम विडियो में (Alif laila serial video)

आलिफ लैला के विडियो सीडी और डीवीडी दोनों ही फार्मेट उपलब्ध है. डीवीडी के 20 वॉल्यूम में 143 एपिसोड को शामिल किया गया है. वीसीडी को अलग अलग कहानियों में 50 सेट में निकाला गया है.

पुरस्कार (Awards)

अलिफ लैला इंडियन सिने गोअर्स एकाडेमी द्वारा मोस्ट आउटस्टैडिंग सीरियल का विजेता रहा है.

अलिफ़ लैला सीरियल के कलाकार और पूरी टीम (Alif laila serial cast and crew)

कलाकार भूमिका
गिरिजा शंकरसुल्तान शहरयार
दामिनी कंवल शेट्टीरानी शाहजमां
शाहनवाज खानराजशाही विजेता, सिंदबाद, असपानदार या अली बाबा, बद्रुआ
श्वेता रस्तोगीराजशाही विजेती की बेटी
आर के दत्ताव्यापारी, चीमा, जलाल तालिब
प्रमोद कपूरसिराजुद्दीन शरीफ जरदारी, प्रिंस गुलफाम, शाह खुर्रम, जादूगर अजगर
मूलराज राजदाहाकिम दाउबन
नीला पटेलमछुआरे की पत्नी, अलादीन की मां, बगदाद की शाही, रानी जमानी
नवदीप सिंहअलादीन
पापिया सेनगुप्ताराजकुमारी गुलफसां
संजीव शर्माहासिम
विलास राजअफ्रीका का जादूगर
पिंकी पारेखदुरक्षा, जेबा जीमी शाहीन, मरजीना, राजकुमारी बाराबोदोर, तागुइती
सुलक्षणा खत्रीडायन असबेला, जलाल तालिब
ज्योतिन दवेनगलिस्तान का राजा
सुनील पांडेसब्बीर अहमद
संगीत
कंपोजररवीन्द्र जैन
गायकसुरेश वाडेकर, आशा भोंसले, मोहम्मद अजीज, मिताली चौधरी, चेतना, उषा मंगेशकर, सतीश देहरा, वासी रजा
पटकथारामानन्द सागर
निर्देशनआनन्द सागर, प्रेम सागर और मोती सागर

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment