हार्दिक पंड्या की जीवनी, Mumbai Indians Captain | Hardik Pandya Biography, IPL 2024 News in Hindi

हार्दिक पंड्या (पांड्या) जीवन परिचय [जन्म, जन्म स्थान,राष्ट्रीयता, स्कूल, पिता का नाम, जाति, विवाद, पत्नी, क्रिकेट करियर, बच्चे, नेट वर्थ, ताज़ा खबर [Hardik Pandya Biography in Hindi] (Career, Engagement, Girlfriend, Fiance, father, mother, caste, date of birth, controversy, cricket career, ICC World Cup 2023, IPL 2024, Latest News)

क्रिकेट की दुनियाँ में नया उभरता सितारा जाने विस्तार से कौन हैं हार्दिक पंड्या? हार्दिक ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भारत की टीम के लिए खेलना शुरू किया . इनका पहला इंटरनेशनल मैच 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट था . यहाँ तक पहुँचने से पहले भी हार्दिक ने कई परिश्रम किये और अब यहाँ से उनके करियर का महत्वपूर्ण समय शुरू होता हैं जो उन्हें ऊँचाइयों तक ले जा सकता हैं .

hardik pandya

हार्दिक पंड्या की जीवनी [Hardik Pandya Biography in Hindi]

नामहार्दिक पंड्याय
जन्म11 अक्टूबर 1993
जन्म स्थानचोरयासी, गुजरात
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलपता नहीं
कॉलेजपता नहीं
शैक्षिक योग्यतापता नहीं
पिता का नामहिमांशु पांड्यया
माता का नामनलिनी पांड्यया
व्यवसायभारतीय क्रिकेटर
बैटिंग स्टाइलराइट हैंडेड
बोलिंग स्टाइलराइट आर्म मीडियम फ़ास्ट
रोलऑल राउंडर
भाईकृणाल पांड्यया
शौकसंगीत सुनना
जातिब्राह्मण
विवादपता नहीं
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामनतासा स्टेनकोविक
संपत्तिपता नहीं

हार्दिक पंड्या क्रिकेट खिलने का तरीका (Hardik Pandya Playing Style)

हार्दिक पंड्या जो कि एक ऑलराउंडर क्रिकेट प्लेयर हैं और इन्होने बड़ोदा की टीम से शुरुवात की . राईट हैण्ड बल्लेबाजी एवम राईट आर्म मीडियम फ़ास्ट बॉलर यह इनके प्लेयिंग स्टाइल हैं.

हार्दिक पंड्या आईपीएल (Hardik Pandya IPL)

2015 में यह IPL में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते दिखाई दिए . इन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 लाख बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था . रिक्की पॉन्टिंग जिनसे हार्दिक का तालमेल बहुत अच्छा हैं को भी हार्दिक से बहुत उम्मीद थी जिसे हार्दिक ने बखूबी दिखाया .

इनके शुरुवाती प्रदर्शन जिनसे इन्हें रातोरात सफलता मिली :

  1. IPL 2015 में, इन्होने CSK के खिलाफ 8 बॉल्स पर 21 रन बनाये साथ ही 3 महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े . इस मैच में MI को 6 विकेट से जीत मिली और हार्दिक को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब .
  2. इसके बाद KKR के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने 31 बॉल्स पर 61 रन बनाये और फिर से टीम को अपने बलबूते पर जीत दिलाई साथ ही फिर से मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया .
  3. इन्हें एस बैंक मैक्सिमम सिक्स अवार्ड्स भी प्राप्त हुआ .
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 2016 मैच में 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए. इसी मैच से इन्होने भारत के लिये खेलना शुरू किया .

हार्दिक पंड्या आईपीएल विजेता (IPL Winner)

पिछले साल से डेब्यू करने वाली आईपीएल की टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं, जिन्होंने अपनी खुद की टीम के साथ डेब्यू करते हुए आईपीएल 2022 का खिताब अपने एवं अपनी टीम के नाम किया. जी हां राजस्थान रॉयल्स टीम को फाइनल में हराते हुए हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की थी. ऐसे ही इस साल यानि सन 2023 में भी गुजरात की टीम फाइनल में पहुंची है. और इनका मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. यानि इस साल हार्दिक पंड्या एवं महेंद्र सिंह धोनी आमने-सामने हैं. 28 मई को होने वाला मैच पानी गिरने की वजह से रद्द हो गया हैं जोकि 29 मई को हुआ. और आपको बता दें कि इस रोचक मैच की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही है और हार्दिक पंड्या की टीम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई.

हार्दिक पंड्या करियर रिपोर्ट (Hardik Pandya Career Report)

हार्दिक ने अभी केवल शुरुवात की हैं लेकिन इनसे सभी को बहुत उम्मीदे हैं . इनमे वह ठहराव हैं जो इतिहास रचने की काबिलियत रखता हैं . हार्दिक के क्रिकेट करियर की शुरुवात के कुछ मापदंड नीचे लिखे गए हैं .

कॉम्पिटीशनटी 20IFCLAटी 20
मैच2131039
रन594261880
बैटिंग एवरेज27.0037.2833.84
शतक/अर्द्धशतक0/00/40/20/5
टॉप स्कोर906986*
विकेट217529
कैच/स्टंप1/–6/-4/-17/-

हार्दिक एक अच्छे प्लेयर के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं . इनके एक इंटरव्यू में इनसे पूछा गया कि इनकी शुरुवाती जर्नी में क्या खास और यादगार लम्हा रहा . तब इन्होने बताया जब ये मुंबई इंडियन्स के लिए खले रहे थे तब प्रेक्टिस सेशन के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में सचिन से इनकी बातचीत हुई, तब सचिन ने इनसे कहा कि इनमे काबिलियत हैं और हार्दिक जल्द ही इंडियन टीम के लिये खेलेंगे . सचिन ने हार्दिक को कुछ सजेशन भी दिए जिसे हार्दिक ने फॉलो किया . हार्दिक सचिन के इस उत्साह वर्धन से काफी प्रभावित हुए और आज इंडियन टीम का हिस्सा बने .

हार्दिक पंड्या एक ऐसे खिलाडी हैं जो मानसिक दबाव में बेहरत खेल सकते हैं . IPL 2015 में यह बात देखी गई . जब RCB के खिलाफ 18 वे ओवर में आठवे नम्बर पर उतरने के बाद हार्दिक ने अपनी पहली बॉल पर छक्का मारा, फिर दो बॉल के बाद वापस एक जोरदार छक्का मारा जबकि वो हार्दिक का पहला मैच था जिसमे उन्होंने हरभजन सिंह के साथ साझेदारी की और टीम की जीत में अपना रोल अदा किया . इंडियन टीम को प्रेशर में खेलने वाले खिलाडियों की जरुरत हैं और शायद भविष्य में हार्दिक वो हो सकते हैं.

2015 IPL MI की जीत के बाद पोंटिंग ने हार्दिक के लिए बहुत अच्छे भविष्य की उम्मीद जताई और कहा कि सभी उनके KKR और CSK के प्रदर्शन को याद रखेंगे लेकिन मेरे लिए उनका RCB के खिलाफ प्रदर्शन ज्यादा यादगार हैं . उस मैच में हार्दिक का प्रदर्शन काबिले तारीफ था उन्होंने लास्ट ओवर में 19 रन बनाये . पोंटिंग हार्दिक से बहुत प्रभावित हैं और उनके साथ आगे भी टूनार्मेंट शेयर करना चाहते हैं . पोंटिंग इस उभरते हो टैलेंट को नजदीक से देखना चाहते हैं उनका मानना हैं हार्दिक में उत्साह हैं और निडरता जो किसी छोटे बच्चे में होती हैं अगर वे सही तरह से अपने हुनर का इस्तेमाल कर पाए तो काफी आगे जायेंगे इनका आत्मविश्वास काबिले तारीफ हैं .

हार्दिक MI के लिए तो काफी लकी साबित हुए इनके आने से मुंबई इंडियन्स ने अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीता .अब देखना यह हैं कि हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में अपना क्या योगदान देते हैं और टीम में कैसा मुकाम पाते हैं . गुड लक हार्दिक.

हार्दिक पंड्या गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चा (Hardik Pandya Girlfriend, Wife, Child)

2020 की शुरुवात में न्यू इयर के पहले दिन ही हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर ली है. हार्दिक ने नताशा को दुबई के समुद्र में बीचोंबीच शादी के लिए प्रोपोस किया, नताशा ने तुरंत हां कर दी. दोनों कपल ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर के दी. उम्मीद लगाई जा रही है, यह कपल इस साल शादी के बंधन में भी बंध जायेगा. 

हार्दिक पांड्या आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा इस बात को साफ कर दिया गया है कि टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाले मैच में नहीं खेल सकेंगे। इसकी वजह है कि, हार्दिक पांड्या को फिलहाल चोट लग गई है और यही कारण है कि, वह धर्मशाला मैदान में नहीं दिखाई पड़ेंगे। हार्दिक पांड्या अब डायरेक्ट लखनऊ में इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे। जहां पर उनका सामना इंग्लैंड से होगा। बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहले ओवर डालने के दौरान हार्दिक पांड्या तीसरी गेंद पर चौका रोकने के प्रयास में चोट का शिकार हो गए थे।

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 ताज़ा खबर

हार्दिक पंड्या को पिछले साल यानि साल 2022 में आईपीएल की गुजरात टाइटन्स टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन आने वाले आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या वापस से मुंबई इंडियन्स में शामिल हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियन्स की जर्सी में फोटो पोस्ट करते हुए दी है.

16-Dec-2023 update: आने वाले आईपीएल 2024 में खिलाडियों को लेकर काफी फेर बदल किया गया है. इस साल हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियन्स टीम का कप्तान बनाया गया है.

होम पेजयहाँ क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : हार्दिक पंड्याय का जन्म कब हुआ?

Ans : हार्दिक पंड्याय का जन्म 11 अक्टूबर 1993 में हुआ।

Q : किस टीम से खेलते हैं आईपीएल?

Ans : मुबंई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हैं आईपीएल।

Q : हार्दिक पांड्याय ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 की शुरूआत कब की?

Ans : हार्दिक पंड्याय ने साल 2016 में की थी इसकी शुरूआत।

Q : हार्दिक पंड्याय का पसंदीदा शॉट्स?

Ans : हार्दिक पंड्याय का पसंदीदा शॉट्स हिट ओवर मिड विकेट रहा है।

Q : हार्दिक पंड्याय का शौक क्या है?

Ans : गाना सुनना उन्हें काफी पसंद है।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment