आदित्य चोपड़ा का जीवन परिचय व आने वाली फ़िल्में Aditya Chopra Biography and upcoming movies In Hindi

आदित्य चोपड़ा का जीवन परिचय व आने वाली फ़िल्में ( Aditya Chopra Biography and upcoming movies In Hindi)

आदित्‍य चोपड़ा एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने बहुत सारी फिल्में बनाई हुई हैं, फिल्म बनाने के अलावा इन्होंने कुछ फिल्मों का डाईरेकशन भी किया हुआ है और कई सारे अवॉर्ड भी जीत रखे हैं. फिल्म जगत से नाता रखने वाले परिवार में जन्मे आदित्य ने अपने परिवार के फिल्मों के व्यापार को काफी अच्छे से संभाला हुआ है और ये एक कामयाब व्यापारी भी हैं.

Aditya Chopra age height aane wali upcoming next new film in hindi

Table of Contents

Aditya Chopra Short Biography

पूरा नाम (Name)आदित्‍य चोपड़ा
उप नाम (Nick)आदि
जन्मदिन (Birthday)21 मई 1971
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)मुंबई
शिक्षा (Education)स्नातक
धर्म (Religion)हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation)यशराज फिल्म्स के अध्यक्ष होने के साथ साथ निर्देशक, उत्पादक, वितरक
लंबाई (Height)5’9
वजन (Weight)85 किलो
राशि (Zodiac Sign)मिथुन राशि

  आदित्‍य चोपड़ा के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name)यश चोपड़ा
माता का नाम (Mother’s Name)पामेला चोपड़ा
बहन का नाम  (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)उदय चोपड़ा
पत्नी का नाम (Wife’s Name)रानी मुखर्जी (वर्तमान),  पायल खन्ना (पूर्व)
बच्चों का नाम (Children’s Name)अदीरा चोपड़ा

   आदित्‍य चोपड़ा का जन्म और परिवार (Birth Details And Family Details)-

  • इनका जन्म सन् 1971 में बॉलीवुड की दुनिया में प्रसिद्ध यश चोपड़ा के यहां पर हुआ था और ये अपने घर के बड़े बेटे हैं. इनसे छोटा इनका एक भाई है, जिन्होंने एक एक्टर के तौर पर कुछ फिल्मों में कार्य किया हुआ है.
  • इन्होंने अपना प्रथम विवाह साल 2001 में पायल खन्ना से किया था, जो कि इनकी बचपन की दोस्त थी. लेकिन आठ साल बाद ये पायल खन्ना से ये अलग हो गए थे और इन्होंने दूसरा विवाह कर लिया था. इनका दूसरा विवाह साल 2014 में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ हुआ था.
  • आदित्य को उनके प्रथम विवाह से एक भी संतान नहीं है और दूसरा विवाह करने के बाद इनकी और रानी की एक बेटी है, जिसका जन्म साल 2015 में हुआ है.

आदित्‍य चोपड़ा की शिक्षा (Education) –

आदित्य ने बॉम्बे स्कॉटिश से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की है और इन्होंने अपनी डिग्री की पढ़ाई मुंबई में स्थित सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से हासिल की है. हालांकि इन्होंने किस विषय में डिग्री प्राप्त की है इसकी जानकारी नहीं है.

आदित्‍य चोपड़ा की निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी (Personal Life)-

  • ये काफी शर्मीले तरह के इंसान हैं और इन्हें मीडिया से दूर रहना ही पसंद है. इतना ही नहीं इन्होंने मीडिया में मुश्किल से दो या तीन ही इंटरव्यू दिए हुए हैं.
  • करण जौहर और अभिषेक कपूर इनके काफी अच्छे मित्र हैं और इन दोनों ने भी उसी कॉलेज से पढ़ाई कर रखी है, जिससे कि आदित्य चोपड़ा ने की हुई है.

आदित्‍य चोपड़ा का करियर (Aditya Chopra career)

  • इन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 18 वर्ष की आयु में सहायक निर्देशक के तौर पर की थी और ये अपने पिता की फिल्मों के सहायक निर्दशक हुआ करते थे. बतौर सहायक निर्देशक इन्होंने चांदनी, लम्हे और डर जैसी फिल्मों में कार्य किया है.
  • इन्होंने सन् 1995 में बतौर निर्देशक अपनी प्रथम फिल्म बनाई थी, जिसका नाम दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे था और ये फिल्म काफी कामयाब रही थी. ये फिल्म इन्होंने महज 23 साल की आयु में बनाई थी.
  • अपनी प्रथम फिल्म निर्देशित करने के बाद इन्होंने पांच साल तक कोई भी फिल्म निर्देशित नहीं की थी और इस दौरान ये अपने पिता की फिल्मों की स्क्रिप्ट और उनके लिए डायलॉग लिखा करते थे.

आदित्‍य चोपड़ा द्वारा बनाई गई कुछ टॉप फिल्मों की जानकारी (Aditya Chopra top 10 movies)-

संख्याफिल्म का नामकिस साल आईकिन अभिनेताओं ने किया कामआदित्‍य चोपड़ा की भूमिका
1मोहब्बतें2000शाहरुख खान,

 

अमिताभ बच्चन,

ऐश्वर्या राय

निर्देशक
2हम तुम2004सैफ अली खान, रानी मुखर्जीप्रोड्यूसर
3धूम2004अभिषेक बच्चन,

 

उदय चोपड़ा,

जॉन अब्राहम,

ईशा देओल,

रिमी सेन

प्रोड्यूसर
4बंटी और बबली2005अभिषेक बच्चन,

 

रानी मुखर्जी,

अमिताभ बच्चन

प्रोड्यूसर
5सलाम नमस्ते2005सैफ अली खान,

 

प्रीति जिंटा

 

प्रोड्यूसर
6फना2006आमिर खान

 

काजोल

ऋषि कपूर

प्रोड्यूसर
7धूम 22006ऋतिक रोशन

 

अभिषेक बच्चन

उदय चोपड़ा

ऐश्वर्या राय

बिपाशा बासु

प्रोड्यूसर
8चक दे! इंडिया2007शाहरुख खानप्रोड्यूसर
8रब ने बना दी जोड़ी2008शाहरुख खान,

 

अनुष्का शर्मा

प्रोड्यूसर, निर्देशक
9मर्दानी2014रानी मुर्खर्जीप्रोड्यूसर
10बेफिक्रे 2016रणवीर सिंह

 

वाणी कपूर

निर्देशक

आदित्‍य चोपड़ा के साथ जुड़े विवाद (Controversy)-

अनुष्का शर्मा से जुड़ा विवाद

आदित्य द्वारा अनुष्का शर्मा को रब ने बना दी जोड़ी फिल्म में लिया गया था और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आदित्य ने अनुष्का से कहा था कि वो सुंदर नहीं है इसलिए अगर वो फिल्मों में कार्य करना चाहती हैं, तो उन्हें एक्टिंग अच्छे से करनी होगा.

अजय देवगन ने किया था मुकदमा-

साल 2012 में अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी ने आदित्य की कंपनी पर एक मुकदमा दायर किया था और इस मुकदमे में अजय की कंपनी ने आदित्य की कंपनी पर एकाधिकार व्यवसाय करने का आरोप लगाया था. दरअसल इनकी प्रोडक्शन कंपनीस की फिल्में एक साथ रिलीज हो रही थी और आदित्य की कंपनी ने 1500 सिंगल स्क्रीन के मालिकों के साथ एक समझौता कर लिया था, जिसके चलते अजय की फिल्म कम सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हो पाई थी.

आदित्‍य चोपड़ा और रानी की लव स्टोरी (Love Story)

ये और इनकी दूसरी पत्नी रानी ने शादी करने से पहले एक दूसरे को कई दिनों तक डेट किया था और ये दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहा करते थे. कहा जाता है कि यश जी इन दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे, जिसके चलते आदित्य ने अपना घर छोड़ दिया था.

आदित्‍य चोपड़ा को मिले अवॉर्ड (Awards)-

संख्याअवॉर्ड का नामकिस  साल मिलाकिस फिल्म के लिए मिला था अवॉर्डकिसके श्रेणी में मिला था अवॉर्ड
1राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार1996सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्मदिलवाले दुल्हनिया ले जयंगे
2फिल्मफेयर अवॉर्ड2005सर्वश्रेष्ठ फिल्मवीर जारा
3राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार2007सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्मचक दे! इंडिया

  आदित्‍य चोपड़ा की कुल आय और इनकम ( Net Worth And Income)-

आदित्‍य चोपड़ा ने कई सारी फिल्मों को बनाया है और इन फिल्मों के माध्यम से इन्होंने कई सारी संपत्ति जोड़ रखी है.

अनुमानित कुल संपत्तिकरीब 400 करोड़
घर की कीमतआठ करोड़
सालान इनकम51 कोरड़
कार ऑडी और बीएमडब्ल्यू सहित अन्य कारें करीब 4 करोड़ के आस पास का है मूल्य

  आदित्‍य चोपड़ा के जीवन से जुड़ी रोचक जानकारी (Interesting Facts) –

  • आदित्‍य चोपड़ा ने साल 2014 में चुपके से अभिनेत्री रानी के साथ विवाह कर लिया था और इन दोनों ने मीडिया से बचने के लिए ये विवाह दूसरे देश में किया था.
  • इनको फ़ुटबॉल खेलना काफी पसंद है और ये अपने कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेला करते थे.
  • कहा जाता है कि आदित्य के कहने पर ही इनके दोस्त करण ने अपनी फिल्म कुछ कुछ होता है, में अभिनेत्री रानी को कास्ट किया था.
होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े:

Leave a Comment