मिचेल स्टार्क का जीवन परिचय, आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी (Mitchell Starc Biography in Hindi)

मिचेल स्टार्क का जीवन परिचय, वाइफ, पत्नी, रिकॉर्ड, उम्र, हाइट, आईपीएल टीम 2024, ताज़ा खबर, (Mitchell Starc Biography in Hindi) (Wife, Age, Record, Height, IPL Team 2024, IPL Auction, IPL Price, Latest News)

आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल खिलाड़ियों की नीलामी होती है। यह नीलामी लाखों से लेकर करोड़ में जाती है, जो टीम जिस खिलाड़ी को नीलामी में खरीद लेती है वह खिलाड़ी उस टीम की तरफ से आईपीएल में खेलता है। साल 2024 के आईपीएल के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी का नाम मिचेल स्टार्क है। कोलकाता नाइट राइडर और गुजरात टाइटन ने इन्हें खरीदने के लिए काफी अधिक बोली लगाई। हालांकि सबसे आखरी में 24.75 करोड रुपए की बोली के माध्यम से कोलकाता नाइट राइडर ने मिचेल स्टार्क को साल 2023 के आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया। चलिए आर्टिकल में आगे जानते हैं कि मिचेल स्टार्क कौन है इसके साथ ही मिचेल स्टार्क की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ते हैं।

Mitchell Starc Biography

मिचेल स्टार्क का जीवन परिचय (Mitchell Starc Biography in Hindi)

पूरा नाममिचेल आरोन स्टार्क
निकनेमस्टार्क
प्रोफेशनक्रिकेटर
जन्मतिथि30 जनवरी 1990
वर्तमान उम्र34 साल
जन्म स्थानBaulkham Hills, New South Wales, Australia
राशिमेष
गृह नगरसिडनी, ऑस्ट्रेलिया
नागरिकताऑस्ट्रेलियाई
मजहबक्रिश्चियन
लंबाई6 फीट 5 इंच
वजन92 किलो
छाती42 इंच
कमर34 इंच
बाइसेप्स14 इंच
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
जर्सी नंबर56 (ऑस्ट्रेलिया), 56 (आईपीएल)
शौकगाना सुनना, घूमना
पसंदीदा क्रिकेटरएडम गिलक्रिस्ट
पसंदीदा बॉलरGlenn McGrath
पसंदीदा फूडचॉकलेट और आइसक्रीम
पसंदीदा अभिनेत्रीएम्मा थॉम्सन
वैवाहिक स्थितिविवाहित

मिचेल स्टार्क का जन्म, शिक्षा एवं प्रारंभिक जीवन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क का जन्म ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल के Baulkham हिल्स में साल 1990 में 30 जनवरी के दिन हुआ था। इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई Homebush Boys High School स्कूल से पूरी की हुई है।

मिचेल स्टार्क वाइफ, परिवार

ऑस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर के पिताजी का नाम Paul Starc था। इनके पिताजी की मृत्यु साल 2021 में कैंसर की वजह से हो गई है। इनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम Brandon Starc है, जो हाई जंपर है। इनके भाई ने साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया था और गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी। मिचेल स्टार्क की दो बड़ी बहनें भी है, जिनका नाम Amanda Starc और Tay Starc है। इनकी गर्लफ्रेंड का नाम एलिसा हिली है। इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से ही शादी की है। मिचेल स्टार्क की पत्नी भी एक क्रिकेटर ही है। मिचेल स्टार्क ने अपने बचपन की दोस्त एलिसा हिली के साथ लंबे रिलेशनशिप के पश्चात साल 2016 में 15 अप्रैल के दिन क्रिश्चियन रीति रीवाज से शादी कर ली थी।

मिचेल स्टार्क करियर की शुरुआत

मिचेल स्टार्क बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ साथ यह बाएं हाथ के एक अच्छे बल्लेबाज भी है। साल 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से खेलते हुए अच्छी परफॉर्मेंस दी थी और टूर्नामेंट में इन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया ए, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19, न्यू साउथ वेल्स, न्यू साउथ वेल्स सेकंड XI, न्यू साउथ वेल्स अंडर-17, न्यू साउथ वेल्स अंडर-19, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सिडनी सिक्सर्स, वेस्टर्न सबअर्ब्स, यॉर्कशायर जैसी टीमों से घरेलू क्रिकेट मैच खेला हुआ है।

मिचेल स्टार्क का करियर

  • जब यह 14 साल के थे, तब एक क्लब कोच ने इन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा और उन्होंने ही इन्हें विकेट कीपिंग को छोड़कर के बोलिंग को अपने मुख्य करियर के तौर पर सिलेक्ट करने के लिए प्रोत्साहन दिया।
  • इसके बाद इन्होंने अपना सारा ध्यान बॉलिंग पर लगा दिया और यह उनके लिए अच्छा भी साबित हुआ। अपने करियर की स्टार्टिंग में स्टार्क को नेशनल टीम में शामिल होने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी।
  • इन्होंने 19 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स के लिए डेब्यू कर लिया था और लगातार प्रैक्टिस करते हुए इन्होंने अपनी बोलिंग में भी काफी अच्छी सुधार करने में सफलता हासिल की।
  • साल 2009 में शेफ़ील्ड शील्ड गेम्स में इन्होंने सिर्फ 6 मैच में ही 21 विकेट हासिल कर लिए थे। इसके साथ ही इन्होंने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई थी।
  • मिचेल स्टार्क के द्वारा इंडिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच साल 2010 में खेला गया था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम में इन्हें पहले शामिल नहीं किया गया था, परंतु टीम में शामिल एक खिलाड़ी के घायल हो जाने की वजह से इन्हें भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में लिया गया।
  • वही साल 2011 में इनका चुनाव न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में कर लिया गया। इन्होंने उस सीरीज में 2 मैच में चार विकेट हासिल कर लिए, परंतु इसके बावजूद इन्हें सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके बाद भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए इन्हें फिर से एक बार मौका मिला।
  • साल 2012 में इनका चुनाव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए हो गया। इस सीरीज में इन्होंने सबसे तेजी से हाफ सेंचुरी बनाई और 6 विकेट भी हासिल किए।
  • आगे बढ़ते हुए साल 2011 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम का मुकाबला भारत के साथ हुआ, जिसमें मिचेल स्टार्क ने इंडिया के खिलाफ एक मैच में 99 रन की पारी खेली।
  • इनके द्वारा साल 2016 में 53 मैचों में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के बॉलर सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़कर सिर्फ 52 मैच में ही 100 विकेट लेने का इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाया गया। हालांकि यह रिकॉर्ड ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। बाद में अफगानिस्तान के बॉलर राशिद खान के द्वारा सिर्फ 44 मैच में 100 विकेट लेकर के इस रिकार्ड को तोड़ दिया गया।

मिचेल स्टार्क के विवाद

जब देश में आईपीएल का मैच हो रहा था, तो मुंबई इंडियन टीम के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच कुछ विवाद हो गया था। हालांकि इसमें मिचेल स्टार्क की ही गलती निकली। इसके बाद इन पर खराब व्यवहार के लिए आईपीएल के द्वारा जुर्माना लगाया गया था। वही साल 2015 में चल रहे एक टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के प्लेयर मार्क क्रैग पर गेंदबाजी करने के लिए इन पर 7725 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। इन्होंने गुस्से में आकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पर गेंद फेंक दी थी।

मिशेल स्टार्क की उपलब्धि

  • साल 2016 में बेस्ट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट बॉलर के लिए इन्हें साल 2017 में एलन बॉर्डर मेडल प्रदान किया गया।
  • एमसीजी में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का एंड्रयू साइमंड्स का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के द्वारा साल 2016 बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ तोड़ा गया। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सात छक्के लगाए थे।
  • साल 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में स्टार्क ने 77 मैच में 155 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज बोलर बने।
  • साल 2015 में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में 10.1 की एवरेज से 22 विकेट इन्होंने लिए थे और इस प्रकार से यह इस टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।
  • शोएब अख्तर और ब्रेट ली की तरह ही 160 से भी ज्यादा किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क का नाम आता है।
  • ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच साल 2012 में हुआ था। इस मैच में इन्होंने सबसे तेज 32 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की थी। ऐसा करने वाले यह ऑस्ट्रेलिया की टीम के दूसरे खिलाड़ी बने।
  • साल 2013 में आयोजित हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टेस्ट पारी में यह 100 गेंद तक नॉट आउट रहे थे।

मिचेल स्टार्क का 2023 वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस

साल 2023 में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप में विजेता टीम का हिस्सा मिचेल स्टार्क रहे थे। इन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए तकरीबन 10 मैच वर्ल्ड कप में खेले थे और 10 मैच में टोटल 16 विकेट इन्होंने हासिल किए थे। इसके अलावा नॉकआउट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के मुकाबले में 3/34 और इंडिया के खिलाफ फाइनल में 3/55 का स्कोर लेकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियर

इनका नाम ऐसे खूंखार गेंदबाजों में आता है जिन पर आईपीएल 2024 की नीलामी में अभी तक सबसे ज्यादा बोली आईपीएल की टीम के द्वारा लगाई गई है। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, आईपीएल 2024 ओक्शन के अंतर्गत तकरीबन 24.75 करोड रुपए देकर के कोलकाता के द्वारा मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल कर लिया गया है। साल 2015 में इन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था और तब से इन्हें आईपीएल में खेलना नसीब ही नहीं हुआ था।

Mitchell Starc IPL 2024 Auction Latest News

अब साल 2024 के आईपीएल में यह खेलेंगे। इस प्रकार से तकरीबन 8 साल के बाद स्टार्क आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग रहेगा कि, कोलकाता नाइट राइडर के लिए स्टार्क फायदेमंद साबित होते हैं या नहीं! आईपीएल नीलामी 2024 में इनके लिए गुजरात टाइटन ने भी जमकर बोली लगाई थी परंतु आखिरी में स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर की झोली में गए। सबसे खास बात यह है कि आईपीएल 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी है. इन्हें केकेआर की टीम ने 24.75 करोड़ रूपये में खरीदा है.

ऑफिसियल लिंक

स्टार्क ने आरसीबी के लिए दो सीजन खेले

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए अभी तक मिचेल स्टार्क ने दो सीजन खेले हुए हैं। साल 2014 की आईपीएल की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के द्वारा 5 करोड़ जैसी भारी रकम देकर के इन्हें अपनी टीम में शामिल किया गया था और इन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मालिकों के भरोसे पर खरा उतरते हुए अच्छी परफॉर्मेंस दी थी और 2014 में विभिन्न मैच में तकरीबन 14 विकेट हासिल किए थे।

2015 में टॉप गेंदबाज की लिस्ट में शुमार थे स्टार्क

साल 2015 में टूर्नामेंट में टॉप फाइव विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में इनका नाम शामिल हो गया था। इन्होंने तकरीबन 13 मैच खेले थे और टोटल 20 विकेट इन्होंने हासिल की हुई थी। साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग में इन्हें स्टार्टिंग से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और बाद में यह जानकारी सामने आई कि, यह साल 2016 के किसी भी आईपीएल के मैच में नहीं खेलेंगे। वही साल 2017 में आयोजित होने वाले आईपीएल में शामिल होने से पहले ही इन्होंने अपना नाम वापस कर लिया।

मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ

इनकी संपत्ति के बारे में बात करें तो वर्तमान में इनके पास 21 मिलियन डॉलर की संपत्ति है जो भारतीय करेंसी में कन्वर्ट होने के बाद तकरीबन 174 करोड रुपए बन जाती है। इनकी हर साल की कमाई 12,47,06,592 रुपए होती है, जबकि 1 महीने में यह 1,03,92,216 रुपए कमा लेते हैं। हफ्ते की कमाई की बात करें तो यह एक हफ्ता में 23,98,203.69 जितना रुपए कमा लेते हैं और रोज इनकी कमाई 4,79,640.74 होती है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मिचेल स्टार्क वाइफ का नाम क्या है?

Ans : एलिसा हिली

Q : मिचेल स्टार्क की उम्र कितनी है?

Ans : 34 साल

Q : मिचेल स्टार्क की बोलिंग स्पीड कितनी है?

Ans : 160 किलोमीटर प्रति घंटा

Q : मिचेल स्टार्क के पास कितना पैसा है?

Ans : 174 करोड रुपए

Q : मिचेल स्टार्क ने वनडे में डेब्यू कब किया था?

Ans : भारत के खिलाफ साल 2011 में 20 अक्टूबर को

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment