अब्दुल कलाम अनमोल वचन एवं कविता | APJ Abdul Kalam Quotes Poem In Hindi

अब्दुल कलाम अनमोल वचन एवं कविता | APJ Abdul Kalam Quotes Poem In Hindi

अब्दुल कलाम मिसाइल मेन के अनमोल वचन हिंदी में लिखे गये हैं. अब्दुल कलाम जी का पूरा नाम Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam हैं, जिन्हें सभी मिसाइल मेन के नाम से भी जानते हैं. इन्होने कई वैज्ञानिक अनुसन्धान किये और देश को अग्नि पृथ्वी और अन्य जैसी मिसाइल दी. अब्दुल कलाम जी भारत के राष्ट्रपति भी रहे इनका कार्यकाल 2002 से 2007 तक रहा. एक गरीब परिवार में जन्मे अब्दुल कलाम जी ने देश का नाम सभी शक्तिमान देशों में शामिल करने में अपना विशेष योगदान दिया. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 में ब्रिटिश भारत में हुआ था, यह एक तमेलियन मुस्लिम हैं. इनके सम्पूर्ण जीवन के बारे मे जानने के लिए पढ़े एपीजे अब्दुल कलाम का इतिहास व जीवन परिचय.  इन्हें भारत के सर्वोच्च पदक “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया.

क्रमांकबिंदुजीवन परिचय
1जन्म15 अक्टूबर 1931 रामेश्वरम
2मृत्यु27 जुलाई 2015
3कार्यवैज्ञानिक, 11th राष्ट्रपति
4पदक भारत रत्न, पद्मा विभूषण

अब्दुल कलाम जी पर कविता ( APJ Abdul Kalam Hindi Poem Kavita)

देश का सच्चा सपूत था वो

जात पात से परे नेक बन्दा था वो

युवाओं का था सच्चा साथी

फ़कीराना जिंदगी जीकर जिसने

देश को ताकतवर बनाया

सबसे चाहिता राष्ट्रपति कहलाकर

लाखों दिलों में अपनी जगह बनाया

अब यादों में बस गया वो 

नम आँखों को छोड़ कर वो 

अनगिनत यादों में बस गया 

मिसाइल मेन कहलाने वाला

अलविदा दोस्तों कह गया 

abdul kalam hindi poem kavita

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम उद्धहरण अथवा अनमोल वचन (APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi)

  1. एक अच्छी किताब सो दोस्तों के सामान हैं पर एक अच्छा दोस्त पुरे पुस्तकालय के बराबर होता हैं.
    ——————————————————————————————————-
  2. एक राष्ट्र भ्रष्ट्राचार मुक्त हो और राष्ट्र बहुत खुबसूरत दिमाग से बने, जिसके लिए मैं दृढता से महसूस करता हूँ कि पिता माँ और शिक्षक तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं.
    ——————————————————————————————————-
  3. अपने मिशन में सफल होने के लिए तुम्हे अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्रचित्त होकर कार्य करना चाहिए.
    —————————————————————————————————————————-
  4. भगवान हमारे निर्माता ने हमारे मन, दिमाग और व्यक्तितव को कई शक्तियाँ और योग्यता दी हैं. प्रार्थना हमें अपनी शक्तियों को बढ़ाने में हमारी मदद करती हैं. 
    ——————————————————————————————————-
  5. इंसान को जीवन में मुश्किलों की जरुरत हैं क्यूंकि यही मुश्किलें सफलता का सुख अनुभव कराती हैं.
    ——————————————————————————————————-
  6. क्रिएटिविटी भविष्य की सफलता की कुंजी हैं और प्राथमिक शिक्षा के दौरान एक शिक्षक ही इस क्रिएटिविटी को बच्चों में उत्पन्न कर सकता हैं.
    ——————————————————————————————————-
  7. हमें उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए और नहीं खुद को हारने की अनुमति देना चाहिए.
    ——————————————————————————————————-
  8. कविता बहुत अधिक ख़ुशी और दुःख में ही उत्पन्न होती हैं.
    ——————————————————————————————————-
  9. प्रश्न पूछना एक अच्छे छात्र की निशानी हैं इसलिए उन्हें प्रश्न करने दो.
    ——————————————————————————————————-
  10. ऊंचाई तक जाने के लिए शक्ति अर्थात योग्यता की आवश्यक्ता होती हैं भले वो ऊंचाई एवरेस्ट की हो या आपके करियर की.
    ——————————————————————————————————-
  11. इंग्लिश बहुत आवश्यक हैं वर्तमान समय में विज्ञान संबंधी मूल ज्ञान इंग्लिश में मौजूद हैं पर मुझे विश्वास हैं. कुछ दशक बाद हमारी भाषा में विज्ञान का मूल ज्ञान होगा उस समय हम भी जापानीज जैसे परिवर्तन कर सकेंगे 
    ——————————————————————————————————-
  12. मुश्किलें ज़िंदगी का हिस्सा हैं, उसके कारण ज़िन्दगी को समाप्त नहीं किया जा  सकता, लेकिन स्वयं की मदद करें जिससे आप अपनी ताकत को जान सके, मुश्किलों को भी पता चलने दो कि उसके लिये आप कितने मुश्किल हो…
    _____________________________________
  13. किसी सपने को पूरा करने से पहले सपना देखना जरुरी हैं….
    _____________________________________
  14. धर्म की स्थापना के लिये किसी को मारना किसी धर्म में इसका उल्लेख नहीं हैं….
    ____________________________________
  15. हमें उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिये और ना ही परेशानियों को यह मौका देना चाहिये कि वो हमें हरा सकें.
    ____________________________________
  16. चलो आज हम त्याग करें ताकि हमारे बच्चों को सुन्दर भविष्य मिल सके.
    ____________________________________
होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े :

Leave a Comment