प्रपोज डे शायरी | Propose Day Shayari Message In Hindi

प्रपोज डे शायरी मेसेज एसएमएस व्हाट्सएप्प स्टेटस (Propose Day Shayari In Hindi) (Message, Whatsapp Status, SMS)

प्रपोज डे वैलेंटाइन सप्ताह का दूसरा दिन है. यह नए गर्ल फ्रेंड और नए बॉयफ्रेंड के लिए महत्त्वपूर्ण दिन होता है इस दिन गर्ल फ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दुसरे को प्रपोज करके नई जिंदगी की शुरुवात करते है. इसके लिए सभी नई प्लानिंग करते है, यह दिन एक यादगार दिन बन जाता है जिसे एक उम्र के बाद भी लोग याद करते है. प्रपोज डे को ऐतिहासिक और खुबसूरत बनाने के लिए सभी बहुत सी प्लानिंग करते है.

प्रपोज डे शायरी ( Propose Day Shayari In Hindi)

“प्यार एक ऐसा अहसास है,
जो कभी  भुलाये ना भूले,
जिन्दगी को आंसमा सा रंग दे,
भंवरे की गुन्जन में गूंजे,
फूलो की खुशबू में महके,
काँटों पर चलने का दम दे||”

Propose Day Hindi Message Shayari

तुझसे क्या कहे क्या दिल में हैं 
मेरी आँखे सब बयाँ कर जाती हैं 
फिर भी मौका भी हैं और दस्तूर भी 
क्या मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?

Propose Day Hindi Message Shayari

propose day

सच्चे प्यार को ये कमबख्त आँखे कह ही देती हैं 
पर आज हम लब्जो से कुछ कहना चाहते हैं 
क्या मेरे सनम तुझे क़ुबूल हूँ मैं
मेरे दिल के हर कोने में बस तेरा ही नाम हैं 
चाहे तो चीर के देख ले बस तेरा ही गुलाम हूँ मैं

Propose Day Hindi Message Shayari

तेरी मासूम निगाहों से प्यार करते हैं हम 
तेरी खामोश साँसों को महसूस करते हैं हम 
पर तुम कहते कुछ नहीं मुझसे 
इसलिए आज प्यार का इज़हार करते हैं हम

Propose Day Hindi Message Shayari

प्यार के दो लब्ज़ क्या कहेंगे हाल-ए-दिल 
जब दिल का हर एक तार तेरा ही नाम गुनगुनाता हैं 
लेकिन आज किसी ने कहा हैं कि मुहूर्त अच्छा हैं 
इसलिए ये पैगाम आज मेरी मोहब्बत का इज़हार करता हैं 

Propose Day Hindi Message Shayari

आज इज़हार-ए-दिल का मौका हैं 
तू क़ुबूल करे इसे यही मेरा तौहफा हैं 
यूँ तो महबूबा के लिए चाँद तारे तोड़ लाऊ 
पर ये कुदरती तौहफा भी तेरे आगे फीका हैं

गुलाब या अंगूठी देकर इजहार करने की प्रथा होती है,जिसका एक राज़ होता है:

गुलाब (Rose):

इससे एक love relation की starting का symbol माना जाता है. rose देकर एक relationship को start करने की प्यारी सी इज़ाज़त मांगी जाती है. जिसके लिए girl and boy हमेशा बहुत nerves, excited and happy होते है|

अंगूठी  (Ring):

इससे lovers एक दुसरे को marriage के लिए propose करते है| कई दिनों के प्यार के मीठे अहसास को सदियों के बंधन में बांधने के लिए एक दुसरे से इज़ाज़त लेते है. शादी का यह बंधन सारे बंधनों से बढ़ा माना जाता है.

इसी तरह प्यार का यह celebration पूरा week चलता है जिसे दो दिल एक साथ महसूस करते है और एक दुसरे के साथ खुश रहते है एक दुसरे की ख़ुशी का ख्याल भी करते है.

दिल के तार तो जुड़ ही जाते है पर आँखों की शरम उस अहसास को और गुदगुदा देती है. मन करता है हमेशा उसी के साथ रहे पर जब साथ होता है तो निगाहे निगाहों से मिलना ही नहीं चाहती. कैसा अहसास है यह जो बिजली की तरह दौड़ता है, जो प्यार तो करता है, पर कहने से डरता है. propose करना एक exam के result से ज्यादा डराता है| exam के result को तो फिर भी झेल ले पर अपने प्यार की ना को झेलना नामुमकिन लगता है. डर तो दिल में उफान लिए हुए है फिर भी चेहरे पर एक अनोखी ही मुस्कान है| प्यार का अहसास सभी अहसासों से अलग और खुशियों से भरा होता है,जो देना ही जानता है सच्चा प्यार हमेशा ही दुसरे की ख़ुशी में खुश रहता है.

propose day young people के लिए excitement से भरा होता है उनके लिए propose day उनके प्यार की शुरुवात है जिसे यादगार बनाने के लिए वो दिल जान से कोशिश करते है. सभी को propose day की exam में full marks मिले उसके all the best.|

 अन्य पढ़े:

Leave a Comment