योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश योजना 2024, सूची | UP Yogi Adityanath Yojana List

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश योजना 2023, लिस्ट, सूची [Yogi Adityanath Schemes Yojana List Uttra Pradesh (UP) in Hindi]

उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ के साथ ही योगी ने उत्तरप्रदेश के विकास के लिए कई विशेष महत्वपूर्ण क़दम उठाये. इस क़दमों से वे मीडिया में सुर्ख़ियों में बने रहे. इस दौरान इन्होंने कई स्कीम और योजनाओं को अमल में लाने की बात कही है. ये योजनाएँ उत्तप्रदेश के युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, छात्रों और छोटे बच्चों के लिए शुरू की जा रही है, जिसका फायदा सभी उत्तरप्रदेश वासी जाति- धर्म से परे उठा सकेंगे. इससे संपूर्ण उत्तरप्रदेश का विकास हो सकेगा. योगी ने उत्तरप्रदेश को भारत का सबसे विकसित राज्य बनाने की बात कही है, और इसके लिए वे केंद्र सरकार से हाथ मिलाकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं. नीचे योगी आदित्यानाथ की महत्वपूर्ण योजनाओं का विवरण दिया जा रह है,

yogi_adityanath_schemes_yojanas

योगी आदित्यनाथ योजना सूची (Yogi Adityanath Schemes UP List in Hindi)

शिक्षा संबंधित योजनाएं

 1. यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना
 2. यूपी स्कॉलरशिप योजना
 3. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
 4. बाबा साहेब स्कॉलरशिप योजना
 5. उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा एससी-एसटी वार्षिक छात्रवृत्ति योजना
 6. आवासीय विद्यालय योजना
 7.मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना
 8.देवी अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना
 9.उत्तर प्रदेश स्कॉलशिप योजना
 10.फ्री स्मार्टफोन योजना

बेटियों से संबंधित योजनाएं

 1. यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना
 2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
 3. कन्या सुमंगला योजना
 4. उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना

महिला एवं बाल कल्याण योजनायें

 1. यूपी मिशन शक्ति अभियान
 2. बीसी सखी योजना
 3. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
 4. उत्तर प्रदेश दहेज पीड़ित महिला कानूनी सहायता योजना
 5. वर्किंग वीमेन हॉस्टल योजना
 6. 1000 बेड के कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन योजना
 7. शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश
 8.मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्यालय योजना
 9.यूपी संपत्ति एवं विवाह ऑनलाइन पंजीकरण योजना

किसानों एवं श्रमिकों से संबंधित योजनायें

 1. दीन दयाल सुरक्षा बीमा योजना
 2. पशु स्वास्थय बीमा योजना
 3. ई-मंडी योजना
 4. गोधन योजना
 5. सोइल हेल्थ कार्ड योजना
 6. फसल बीमा योजना
 7. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
 8. यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण योजना
 9. मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना
 10.पारदर्शी किसान सेवा योजना
 11. कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
 12.यूपी किसान उदय योजना
 13. गोपालक डेयरी योजना
 14. किसान कर्ज माफी योजना
 15.उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना
 16. किसान ऋण मोचन योजना लिस्ट
 17.कुक्कुट पालन कर्ज योजना
 18. उत्तर प्रदेश प्रवासी मज़दूर घर वापसी पंजीकरण
 19. उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना

रोजगार से संबंधित योजना

 1. उत्तर प्रदेश मजदूर भत्ता योजना
 2.उत्तर प्रदेश रोजगार मेला
 3.उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण
 4.उत्तरप्रदेश ई-श्रम कार्ड
 5.उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना
 6.मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना
 7.मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना

युवाओं के लिए शुरू की गई योजनायें

 1.मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
 2.उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता

पेंशन से संबंधित योजनाएं

 1. वृद्धावस्था पेंशन योजना
 2. विकलांग पेंशन योजना
 3. विधवा पेंशन योजना
 4. यूपी निराश्रित पेंशन योजना

गरीबों के लिए योजनायें

 1.गरीब कल्याण योजना
 2. उज्जवला योजना
 3. फ्री इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन योजना
 4. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
 5. गाजियाबाद अब होगा और भी रोशन योजना
 6. झटपट बिजली कनेक्शन योजना
 7. आपदा राहत सहायता योजना
 8. राज्यवार अन्नपूर्णा रसोई योजना
 9. उत्तर प्रदेश गम्भीर बीमारी सहायता योजना
 10. शौचालय सहायता योजना
 11.कैलाश मानसरोवर यात्रा योजना
 12. यूपी फ्री बोरिंग योजना

अन्य योजनाएं

 1.उत्तर प्रदेश एंटी रोमियो स्कवाड
 2.उत्तर प्रदेश जनसुनवाई
 3.यूपी भूलेख
 4.यूपी राशन कार्ड योजना
 5.गन्ना पर्ची कैलेंडर स्कीम
 6.यूपी ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट
 7.मानव संपदा पोर्टल
 8.यूपी ऑनलाइन शासनादेश
 9.उत्तर प्रदेश 1 जिला 1 उत्पाद योजना
 10.यूपी आसान किश्त योजना
 11.एंटी भू माफिया पोर्टल यू पी
 12.उत्तर प्रदेश कर भू ई पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
 13.उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना
 14. यूपी सीएससी रजिस्ट्रेशन
 15. कैलाश मानसरोवर यात्रा योजना
 16. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
 17. यूपी MSME लोन मेला
 18. यूपी प्रवासी राहत मित्र एप्प
 19. यूपी निवेश मित्र
 20. उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना
 21. उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र
 22. यूपी जन्म प्रमाण पत्र
 23. यूपी एफआईआर स्टेटस
 24. उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर
 25. यूपी कौशल सतरंग योजना
 26. यूपी इंटर्नशिप स्कीम
 27.दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना
  • बालश्रम को ख़त्म करने के लिए योजना

योगी आदित्यानाथ ने बालश्रमिकों की भलाई के लिए तीन नई स्कीमों की घोषणा की है, जो स्कॉलरशिप स्कीम, शादी अनुदान स्कीम तथा बाल श्रम स्कूल विकास (डेवलपमेंट ऑफ़ स्कूल फॉर वर्कर चिल्ड्रेन) के नाम से शुरू की गयी है. नीचे इन तीनों स्कीम के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है.

  • स्कॉलरशिप स्कीम : इस स्कीम के तहत उत्तरप्रदेश सरकार 5000 विभिन्न स्कॉलर शिप विभिन्न तरह से देगी. इसके अतिरिक्त सरकार पहली कक्षा से शुरू करके ऊपर की कक्षाओं में 100 रूपए प्रति छात्र को देगी.
  • शादी अनुदान : सरकार किसी भी परिवार की दो बेटियों की शादी के लिए रुपये देगी. इस स्कीम के अंतर्गत सरकार जातिगत विवाह के लिए 55,000 रूपए तथा अंतर्जातीय विवाह के लिए 61000 रूपए का अनुदान देगी.
  • डेवलपमेंट ऑफ़ स्कूल : उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 20 जिलों में स्कूल के निर्माण की योजना लायी है. इन स्कूलों में बच्चों के रहने की भी सुविधा की जायेगी. ऐसी स्कूलों में मुख्यतः बाल श्रमिकों को रखा जाएगा.
  • ग़रीबी रेखा से नीचे के परिवारो के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन

उत्तरप्रदेश में ग़रीबी से नीचे के परिवारों को मुफ़्त में पॉवर कनेक्शन दी जायेगी. इस योजना का लाभ ग़रीबी रेखा से ऊपर के लोग भी उठा सकेंगे, हालाँकि उन्हें ये सेवा मुफ्त में हासिल नहीं होगी. ग़रीबी रेखा के ऊपर के लोग बहुत आसान ईएमआई की सहायता से बिजली कनेक्शन ले सकेंगे. ये निर्णय प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक बैठक के दौरान लिया. योजना के अनुसार ये सुविधा प्रदेश वासियों को जाति- धर्म निरपेक्ष रूप से दी जायेगी, जोकि नए सोशियो- इकनोमिक सेन्सस डेटा पर आधारित होगा. आगे इस बात की भी पुष्टि की गयी कि राजक्षम्य की दृष्टि से सभी घरेलु तथा व्यावसायिक बिजली कनेक्शन विशेष स्कीम के तहत दी जायेगी, ताकि बिजली चोरी जल्द से जल्द बंद हो. एक विशेष निर्णय ये लिया गया है कि बिजली खपत को मापने के लिए स्मार्ट मीटरिंग की व्यवस्था की जाएगी तथा इलेक्ट्रिसिटी बकायों को ईएमआई के तौर पर भरने का मौक़ा दिया जाएगा. साथ ही सरकार प्रदेश के कोने कोने में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था लाने का प्रयत्न कर रही है.

  • किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना

योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश के छोटे और माध्यम किसानों के क़र्ज़ पर 1 लाख रूपए तक की छूट देने की बात कही है. इस योजना से लगभग 2.15 करोड़ किसान परिवारों को फायदा मिलने वाला है. कुल 30,729 करोड़ रूपए की इस छूट के साथ सरकार ने लगभग 7 लाख अन्य किसानों का 5,630 करोड़ रूपए का एनपीए भी अपने सर लेने का निर्णय किया. अतः कुल 36,365 करोड़ रूपए, जो किसानों द्वारा लिए गये हैं, उसकी भरपाई सरकार राज्यकोश से करेगी. किसान कर्ज माफ़ी योजना के बारे में अतिरिक्त जानने के लिए यहाँ पढ़ें.

  • उतरप्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना

इस योजना के अंतर्गत सरकार तात्कालिक आर्थिक वर्ष में युवाओं को रोज़गार देने की पहल कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के 25000 युवाओं को इस योजना के तहत तुरंत रोज़गार दिया जाएगा. इस योजना के तहत दिए जा रहे रोज़गार में 21 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए दिया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा भी ऐसी ही योजना शुरू की गयी थी, केंद्र की उस रोजगार योजना को उत्तरप्रदेश में बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है.

  • मुख्यमंत्री मुफ्त लैप- टॉप वितरण योजना

उतरप्रदेश की पिछली सरकार ने राज्य के युवाओं में लैपटॉप बांटकर खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं. योगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद ख़ुद अपनी सरकार के ज़रिये भी युवाओं को लैपटॉप देकर उसका प्रोत्साहन कर रहे है. सरकार लैपटॉप वितरण का ये काम शुरू भी कर चुकी है. इस योजना के तहत सरकार प्रदेश के 22 से 23 लाख युवाओं को लैपटॉप बांटने वाली है. इस योजना का लाभ सिर्फ वे ही विद्यार्थी उठा पाएंगे, जो उत्तरप्रदेश में अपनी पढाई कर रहे है.

  • उत्तरप्रेश भाग्यलक्ष्मी योजना

राज्य में लड़कियों के लाभ के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. सरकार ने इस योजना का सारा कार्यभार उत्तरप्रदेश सरकार के स्त्री कल्याण विभाग को सौंपा है. इस योजना के अंतर्गत सरकार ग़रीब परिवारों में जन्म लेती बच्चियों के नाम 50,000 रूपए का एक बांड ज़ारी करेगी, जिसका प्रयोग बच्ची अपने 18 वर्ष पूरे होने के बाद कर पाएगी. साथ ही कन्याओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार छठवीं कक्षा की छात्राओं के लिए 3000 रूपए, दसवीं कक्षा की छात्राओं के लिए 7000 रूपए, 12 वीं कक्षा के छात्राओं के लिए 8000 रूपए तथा स्नातक में प्रवेश के समय 32,000 रूपए का स्कॉलरशिप दी जाएगी. उत्तरप्रदेश में भाग्यलक्ष्मी योजना 2017 के लिए यहाँ पढ़ें.

  • उत्तरप्रदेश अन्नपूर्ण भोजनालय योजना

उत्तरप्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस योजना की पहल करने वाली है. इस योजना के तहत महज तीन रूपए में नाश्ते तथा 5 रूपए में खाने का प्रबंध किया जाएगा. दिन का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना इस योजना के अंतर्गत आम लोगों को प्राप्त हो सकेगा. लोगों के लिए दलिया, साम्भर, पोहा, चाय पकौड़ा आदि नाश्ते के समय तथा खाने के समय चावल, रोटी, दाल तथा बाज़ार में उपलब्ध सब्ज़ियाँ मौजूद होंगी.

  • सड़क निर्माण योजना

उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश के बड़े शहरों के सड़कों की मरम्मत के लिए एक योजना बनायी है, ताकि जल्द से जल्द प्रदेश की परिवहन व्यवस्था बेहतर की जा सके. सरकार ने राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेश दिया है कि जल्द ही ये काम पूरा किया जाए. साथ ही प्रदेश के ऐसे हिस्सों में जहाँ आज भी कच्ची सड़कें ही मौजूद हैं, सरकार ने वहाँ पर सड़क निर्माण की घोषणा की है. इस कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ई टेंडर की सुविधा को और भी बेहतर बनाया है. साथ ही अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे दाग़ी ठीकेदारों को इस काम में संलग्न न करें और आवश्यक हो तो नए ठेकेदारों को मौक़ा दें.

  • कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा योजना

अपने मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के लिए एक लाख रूपए की सब्सिडी देने की बात कही. पिछली सरकार के समय ये सब्सिडी 50000 रूपए की थी. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालू के पास उत्तरप्रदेश का डोमिसाइल सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है. प्रतिवर्ष लगभग 100 तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए जाते हैं. अतः ये सब्सिडी उनकी तीर्थयात्रा को आसान बनाएगी. कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा योजना के लिए यहाँ पढ़ें.

इस तरह योगी सरकार उत्तरप्रदेश के विकास के लिए पूर्ण रूप से सजग है. प्रदेश के लोगों को सरकार की योजनाओ से काफ़ी मदद मिलेगी और प्रदेश विकासमार्ग पर अग्रसर होगा. और इस तरह योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तरप्रदेश को संपूर्ण रूप से विकसित करने में लगी है.

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में उत्तरप्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वाड का भी चुनाव किया है.

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : योगी आदित्यनाथ द्वारा कितनी योजनायें शुरू की गई है?

Ans : लगभग 50 से भी ज्यादा

Q : योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के लिए कौन सी योजना शुरू की है?

Ans : महिलाओं की सुरक्षा से लेकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तक कई योजनायें शुरू की गई है.

Q : क्या योगी आदित्यनाथ ने रोजगार से संबंधित योजनायें चलाई हैं?

Ans : जी हां बिलकुल

Q : क्या योगी आदित्यनाथ जी ने वृद्धों के लिए कौन सी योजना शुरू की है?

Ans ; वृद्ध पेंशन योजना

Q : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का क्या असर है?

Ans : उत्तर प्रदेश का एवं वहां के निवासियों का काफी विकास हुआ है.

अन्य पढ़ें –

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनायें
  2. एक देश एक राशन कार्ड योजना
  3. पढ़ो परदेश योजना
  4. मिशन शक्ति योजना

Leave a Comment