ढाबा स्टाइल दाल मखनी घर पर बनाने की रेसिपी |Dhaba style Dal Makhani Recipe hindi

ढाबा स्टाइल दाल मखनी घर पर बनाने की रेसिपी (Dhaba style Dal makhani recipe hindi)

दाल मखनी हमारे खाने के मेनू में हमेशा शामिल होती है, स्पेसिअली अगर किसी गेस्ट को आना है तो हम इसे जरुर बनाना चाहते है, उत्तर भारत में ये रेसिपी हर भारतीय की पसंद होती है. हम होटल में भी दाल मखनी आर्डर करना पसंद करते है. होटल जाकर दाल मखनी तो सबने खाई होगी, आपने कई बार इसे घर में बनाने की सोची भी होगी व ट्राई भी किया होगा. लेकिन वो टेस्ट आपको नहीं मिला होगा. नेट पर वैसे दाल मखनी की बहुत सी रेसिपी है, लेकिन किसी ना कमी की वजह से वो आपको होटल वाला टेस्ट नहीं देती है. वैसे हर होटल  की दाल मखनी अच्छी हो ये भी जरुरी नहीं है.

मैंने एक बार एक होटल में दाल मखनी खाई थी और वहां का टेस्ट आज भी मैं याद कर सकती हूँ, वहां खाते समय मेरे मुहं में लोंग और और बड़ी इलायची आई, तब मैंने जाना की असली टेस्ट तो इन्ही मसालों का है. इसके पहले मैं घर पर दाल बनाते समय गरम मसाला डाल देती थी, लेकिन इसके बाद से मैं खड़े मसाले डालने लगी और फर्क भी समझ में आया. लेकिन अभी भी कुछ कमी थी, दाल में होटल वाला टेस्ट नहीं था. फिर मैंने इसके बारे में और सर्च किया और जाना कि दाल मखनी का टेस्ट तब है जब इसे देर तक पकाया जाये, मतलब स्लो कुकिंग और इसमें क्रीम व बटर की मात्रा अच्छी होनी चाहिए. जितनी देर तक दाल पकेगी, स्वाद उतना बढेगा. इसके अलावा एक और चीज इसका स्वाद बदलती है, वो है स्मोकी कोयला. कोयले का धुँआ देने के बाद स्वाद में इतना बदलाव आ जाता है कि आप सोच भी नहीं सकते. तो चलिए रेसिपी की शुरुवात करते है, और आपको होटल  स्टाइल दाल मखनी बनाना सिखाते है.

दाल मखनी बनाने का तरीका –

मात्रा 4 लोगों के लिए

तैयारी का समय 8 घंटे

बनाने का समय 1 घंटा

दाल मखनी बनाने की सामग्री –

नीचे दी गई तालिका में आपको दाल मखनी बनाने की सामग्री बताई गई है. (1 कप = 250 gm)

सामग्री का नाममात्रा
साबुत उरद दाल¾ कप
राजमा¼ कप
बारीक़ कटी प्याज½ कप
हरी मिर्च2-3 बारीक़ कटी
अदरक लहसून का पेस्ट2 tsp
जीरा½ tsp
लोंग4-5
छोटी इलायची2-3
बड़ी इलायची2-3
दाल चीनी1 इंच टुकड़ा
तेज पत्ता3-4
लाल मिर्च पाउडर1 tsp
जायफलचुटकी भर
क्रीम¼ कप
कसूरी मैथी¼ कप
बटर/घी3 बड़े चम्मच
नमकस्वादानुसार
गरम मसाला1 tsp
हल्दी1 tsp
टमाटर4 बड़े
हींगचुटकी भर
अमचूर1 tsp
धनियाबारीक़ कटी

दाल मखनी बनाने की विधि –

  1. दाल व राजमे को रात भर 8-9 घंटे एक बड़े बर्तन में भीगों कर रखे.
  2. अब इसे पानी से धो कर कूकर में डालें, इसमें 3 कप पानी नमक व हल्दी डालें.
  3. तेज आंच पर 10-15 सीटी आने दें, इसके बाद धीमा कर 3-4 सिटी आने दें. इसको तब तक पकाना है जब तक दाल व राजमा पूरी तरह से पक ना जाएँ, इसे रबड़ीदार जैसा पकाएं. इसका पानी अलग ना करें.
  4. अब मिक्सचर जार में टमाटर पीस लें.
  5. अब पैन में घी/बटर गर्म करे, अब सारे खड़े मसाले, हींग व जीरा डालें.
  6. 1 min भूनने के बाद इसमें प्याज डालें, फिर इसमें अदरक लहसून का पेस्ट, हरी मिर्च डालें. प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं.
  7. अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालें, लाल मिर्च डाल कर धीमी आंच पर पकने दें.
  8. अब इसमें जायफल को किस कर डालें.
  9. तब तक पकाएं जब तक मसाले अच्छे से पक ना जाएँ, व घी ना छोड़ने लगे.
  10. अब इसमें दाल राजमा डालें, जरुरत के अनुसार पानी डालें.
  11. नमक डाल कर, धीमी आंच पर दाल पकने दें. बीच बीच में इसे चलाते रहें ताकि दाल तली पर ना चिपके.
  12. ग्रेवी अगर गाढ़ी लगे तो पानी और डाल लें, जितना आप इसे धीमी आंच में पकाएंगे स्वाद उतना बढ़ेगा. मैं लगभग 25 min इसे धीमी आंच पर पकाती हूँ.
  13. इसके बाद इसमें गरम मसाला, कसतूरी मैथी, अमचूर डालें.
  14. अंत में क्रीम डालें.
  15. अब कोयले का धुँआ देंगें, अगर आप चाहें तो इस स्टेप को ना करें.
dal makhani

धुंगार की विधि-

  1. कोयले को गैस में रख कर गर्म करें जब तक वो लाल ना हो जाए, इसे चारों ओर से घुमा कर गर्म कर लें.
  2. अब एक छोटी कटोरी में इस कोयले के टुकड़े को रख, ½ tsp तेल डालें.
  3. अब तुरंत इस कटोरी को दाल के उपर रख दें व 1 min के लिए ढक दें.
  4. कोयले का स्मोकी फ्लेवर दाल में अच्छे से आ जायेगा.
  5. उपर से धनिया व क्रीम डालकर दाल को गरमागरम सर्व करें.
  6. दाल स्टीम राइस, नान, तंदूरी रोटी के साथ बहुत अच्छी लगती है.

आप आज ही इस दाल मखनी को अपने घर में बनायें, अगर आपको कुछ समझ नहीं आता है या कमी रहती है तो आप मेरे साथ शेयर करे, मैं आपके सवालों का जबाब दूंगी. आपके पास इसके अलावा कोई रेसिपी है तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं.

अन्य पढ़े:

Leave a Comment