दुःख दर्द भरी शायरी (Sad Love Breakup Shayari In Hindi)

Sad Love Breakup Shayari In Hindi दुःख दर्द भरी शायरी (Dukh Dard Bhari Shayari) का संकलन आपके लिए किया गया हैं आपको अच्छा लगे तो शेयर जरुर करें |प्यार में दिल का टूटना तोअपने  बनता हैं | तब ही प्यार का असली अहसास होता हैं | अपने इमोशन को लब्जो में बयाँ कर पाना आसान नहीं होता पर बहुत से कवी इस मुश्किल को आसान कर देते हैं | पर कहते हैं प्यार शायर बना देता हैं आगे पढ़े कुछ दर्द भरी दुःख भरी शायरी (Dukh Dard Bhari Shayari ) जो मेरे दिल से निकली हैं क्या आपके दिल तक पहुंचती हैं |

दुःख दर्द भरी शायरी (Sad Love Breakup Shayari In Hindi)

  • मुस्कान आती हैं चेहरे पर
    तुझे याद करने से पहले

लब थरथरा जाते हैं
तेरा नाम लेने से पहले

क्यूँ इस तरह याद बन गये वो लम्हे
जिन्हें भूल से भी भूलने से सहम जाती थी मैं

===================================

  • छोड़ दिया मैंने अपने दिल का साथ
    प्यार से थाम लिया हैं तन्हाई ने हाथ
    इतना तो गुरुर हैं मुझे आज
    भले अहसासों ने छोड़ा
    पर तन्हाई ना होगी दगाबाज
Sad Love or Breakup SMS Shayari

=============================================

  • आँसुओं की कीमत जान गए हैं हम
    जब तक थे साथ ना था कोई गम
    उसके करवट बदलते ही अहसास हो गया
    एक अनमोल खजाना आज हाथों से छूट गया

==============================================

  • प्यार की भाषा मैंने कभी समझी नहीं
    अहसासों को लब्जो में कभी पिरोया नहीं
    पता ही नहीं था वो शब्दों का इन्तजार कर रहे थे
    हम आँखों से बोलते रहे वो पत्थर दिल समझ हमे छोड़ गये

==============================================

  • इक्कीसवी सदी में प्यार फेशन बन गया
    अहसासों का समुन्दर खारा हो गया
    अब तो मौहल्ले के नाले में भी प्यार का गीत हैं
    जाने किस गहराई में सच्चा प्यार दफ़न हो गया

==================================================

  • हँसकर अलविदा कह दिया था हमने  
    पर हर जर्रे में उसकी यादें थी
    जब भी अँधेरा साथ होता था मेरे 
    मेरी आँखें सच्चाई कह जाती थी

===============================================

  • प्यार कभी पाने की जिद्द नहीं करता
    खुद के लिए खुशियों की उम्मीद नहीं करता
    जिसने बिना किसी ख्वाइश के प्यार किया हो
    उसका दिल कभी नफ़रत से नहीं डरता
    ===============================================
  • प्यार कोई पैसा नहीं जो बांटने से खत्म हो जाये
    प्यार तो वो ख़जाना हैं जो बांटने से बढ़ता हैं |

=================================================

  • यादें कभी तन्हाई नहीं देती
    यादें कभी कुछ नहीं मांगती

यादें खट्टी मीठी होती हैं
पर कभी साथ नहीं छोड़ती

===========================================

  • बहते आँसू यूँ गँवा ना देना
    ये तो प्यार की निशानी हैं
    जो कह दिया वो दर्द ही क्या
    चुप रहकर हँसना ही असल जिंदगानी हैं

===========================================

Dukh Dard Bhari Hindi Shayari यहाँ दिल के दर्द से भरी कुछ शायरी लिखी गई हैं अगर आपको पसंद आती हैं तो शेयर जरुर करें | 

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े :

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here