वाट्सएप को उपयोग करने के टिप्स ( Whatsapp Useful Tips And Tricks In Hindi)
वाट्सएप आज का सबसे अधिक यूस किया जाने वाला एप्लिकेशन है. वाट्सएप का यूस लगातार बढता ही जा रहा है. इसकी बढती लोकप्रियता को देखते हुये कंपनी द्वारा इसमे लगातार नये फीचर्स जोड़े जा रहे है जिससे आने वाले दिनो मे इसे और भी अधिक लोगो द्वारा आसानी से यूस किया जा सके . हाल ही मे की गयी गणना के अनुसार करीब 800 मिलियन से अधिक लोग फेसबूक द्वारा लॉंच एक एप्लिकेशन का यूस करते है. इस एप्लिकेशन मे यूसर फ्री मैसेज भेजने के साथ-साथ फ्री मे कॉल भी कर सकता है . परंतु यह सभी सुविधाए यूसर के द्वारा आसानी समझी नही जा सकती या यूसर को इसे संमझने मे कठिनाई होती है . परंतु इसमे अच्छी बात यह है कि इसमे आप कुछ फिक्स इन्सट्रक्शन को फॉलो करके इन सब चीजों को आसानी सीख सकते है .
आप वाट्सएप को भी फ़ेसबूक की ही तरह आसानी से यूस कर पाएंगे . तथा इसकी सहायता से आप जब चाहे तब अपने दोस्तो से आसानी से बिना डरे हुये बात कर पायेंगे.
Table of Contents
वाट्सएप को उपयोग करने के टिप्स
आप कैसे चेक करेंगे की आपका मैसेज सेंड हो चुका है (How to check send msg in whatsapp) :
जब आप किसी को मैसेज भेजते है तो मैसेज के जस्ट साइड मे 2 राइट के साइन शो होते है इसका मतलब यह होता है कि आपके मैसेज आपके दोस्त को सेंड हो चुके है.
आप कैसे चेक करेंगे की आपका भेजा हुआ मैसेज कब पढ़ लिया गया :
जब आप किसी को मैसेज भेजते है तो मैसेज के जस्ट साइड मे 2 राइट के साइन शो होते है इसका मतलब यह होता है कि आपके मैसेज आपके दोस्त को सेंड हो चुके है तथा जैसे ही यह 2 राइट के साइन नीले कलर मे परिवर्तित हो जाते है इसका मतलब यह होता है की आपके द्वारा भेजा गया मैसेज सामने वाले के द्वारा पढ़ लिया गया है . परंतु कई बार आप इससे अधिक जानकारी चाहते है तो उसके लिए आपको अपने द्वारा भेजे गए मैसेज पर कुछ देर तक क्लिक करके उसे सिलैक्ट करना होता है फिर इन्फो आइकॉन पर क्लिक करके उस मैसेज के बारे मे अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है . यह इन्फो आइकॉन वाट्सएप मे उपर के साइड i के रूप मे शो होता है .
आप अपना मोबाइल फोन बदल सकते है, वो भी बिना चैट डीटेल खोये हुये :
जब आप अपना android फोन या i-phone बदलना चाहते है, परंतु आप यह नहीं चाहते की आप अपनी चैट डीटेल खोये, इसके लिए बस आपके पास अपना micro SD कार्ड होना चाहिए . यह एक सिम्पल प्रोसैस है जिससे आप अपने micro कार्ड मे डाटा (अपनी चैट) सेव कर सकते है . Menu>Setting>Chat setting>Backup conversation . अब आप अपने इस micro कार्ड को अपने न्यू फोन मे लगा सकते है तथा इस कार्ड से अपना चैट का डाटा अपने न्यू फोन मे ले सकते है . इसके लिए आपको अपने मोबाइल मे पहले वाट्सएप इन्स्टाल करना होता है . यदि यह backup इंटरनल स्टोरेज मे है तो आप अपना डाटा sdcard/ Whatsapp मे सर्च करके इसे अपने एमबीएल मे move कर सकते है . उम्मीद है आपको की जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी.
मैसेज बल्क मे कैसे भेजे :
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने वाट्सएप मे कई लोगो को एक साथ मैसेज भेजना चाहते है और अपना टाइम सेव करना चाहते है . यहा एक साथ सबको मैसेज भेजने से मतलब ग्रुप मे मैसेज भेजने से नहीं है, यहा पर इसका मतलब ब्रॉडकास्ट फीचर का उपयोग करके अपने कई फ़्रेंड्स को एक साथ मैसेज भेजने से है . इस फीचर के द्वारा आप अपने कई फ़्रेंड्स को प्राइवेट मे मैसेज भेज सकते है. इसके लिए एक android फोन मे मेनू मे new broadcast मे जाकर अपनी उन फ्रेंड की लिस्ट बना सकते है, जिन्हें आपको मैसेज सेंड करना है तथा उन्हे मैसेज सेंड कर सकते है. और यदि कोई फ्रेंड रिप्लाइ करता है तो वह मैसेज उस लिस्ट के सभी मेम्बर्स को सेंड न होकर सिर्फ आपके पर्सनल इनबॉक्स मे शो होता है .
डिलीट किए हुये मैसेज को वापस पाना :
अगर आप चाहते है कि आपके अपने व्हात्सप्प मैसेज का बैकप ले, तो इसका सबसे आसान तरीका एप्लिकेशन की स्थापना रद्द करके इसे पुनः स्थापित करना है . और जब आप अपने मैसेज वापस से इन्स्टाल करते है तो यह इसके लिए आपसे पर्मिशन लेता है और आपके येस करने के बाद यह आपके पिछले 7 दिनो के मैसेज को रीइंस्टाल करता है .अगर आप अपने android फोन पर पुराने मैसेज को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको एक app का यूस करना होगा और अपने बैकप को देखने के लिए whatsapp / database sdcard मे जाना होगा . आप जिस फ़ाइल को देखना चाहते है उसका नाम बदलना होगा और इसके लिए setting> application> whatsapp> clear डाटा पर जाकर फ़ाइल का नाम बदल दे तथा इसे फिर स्टार्ट तथा रेस्टोर करे .
अपने कम्प्युटर पर वाट्सएप यूस करना :
के माध्यम से हम आपको अपने कम्प्युटर पर वाट्सएप यूस करना बताएंगे. अगर आपके पास android फोन नहीं है और फिर भी आप वाट्सएप चलाना चाहते है तो यह संभव है आप अपने कम्प्युटर पर यह एप्लिकेशन इन्स्टाल करके इसे यूस कर सकते है . इसके लिए अगर आपके कोमुटर या लैपटाप पर गूगल क्रोम ब्राउज़र है तो उसपर वाट्सएप वेब पर जाकर इन्सट्रक्शन को फॉलो करे . इसके लिए यह जरूरी है की आपके फोन पर नेट चल रहा हो क्योकि यह app आपके फोन से सारी चीजे सिंक करता है . अब आपको अपने फोन मे whatsapp मेनू खोलकर whatsapp वेब ऑपशन ढुढ़ना होता है फिर अपको अपना QR कोड स्कैन करना होता है . तथा फिर आप अपने कम्प्युटर मे whatsapp यूस कर सकते है .
chat के लिएshortcut create करना :
अगर आप अपने किसी फ्रेंड से बार बार बात करते है तथा इसके लिए आपको बार बार whatsapp खोलना पड़ता है तो आपको अपनी इस मुसीबत से आजादी मिल सकती है इसके लिए बस आपको shortcut क्रिएट करना होगा . Shortcut क्रिएट करने के लिए आपको अपने मोबाइल मे whatsapp खोलकर अपने उस फ्रेंड के नाम पर टेप करना होगा तथा आपके उसके नाम पर कुछ देर क्लिक करते ही आप उसे ड्रेग करके अपनी होम स्क्रीन पर ला सकते है . आपके इस फ्रेंड का नाम आपकी स्क्रीन पर ठीक एक app के आइकॉन की तरह दिखता है जिसे आप जब चाहे आसानी से यूस कर सकते है .
ग्रुप चैट के नोटिफ़िकेशन को म्यूट करना :
कई बार ग्रुप मे दूसरों के द्वारा की गयी बातचीत आपको अपने काम मे डिस्टर्ब करती है तथा आप बीना ग्रुप को छोड़े हुये इन ग्रुप नोटिफ़िकेशन को इग्नोर करना चाहते है तो इसका सबसे आसान तरीका है, कि आप इन नोटिफ़िकेशन को म्यूट कर दे . आपको अपने मोबाइल मे ग्रुप चैट को म्यूट करने के लिए अपने मोबाइल मे मेनू मे setting मे जाकर, notification मे जाना होता है तथा वहा पर group notification मे जाकर उसे म्यूट करना होता है . आपके ऐसा करते ही आपके ग्रुप मे आए हुये मैसेज का साउंड आपको सुनाई नहीं देता तथा आपको इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती .
अपने मोबाइल मे whatsapp app को लॉक करना :
हम सभी चाहते है कि हमारे द्वारा अपने फ़्रेंड्स से की गयी पर्सनल बाते कोई ना पड़े इसके लिए जरूरी होगा की आप अपने मोबाइल मे whatsapp app को लॉक करके रखे .आपके मोबाइल मे ऐसा कोई ऑपशन नहीं है जिसके द्वारा आप अपने whatsapp को लॉक कर सके, परंतु आप android फोन उपयोग करते है तो परेशानी की कोई बात नहीं है. आप chat block, APPLOCK, और smart Applock जैसे एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने मोबाइल की चैट को सुरक्षित रख सकते है . अगर आप इन app का उपयोग करते है तो आपको या किसी को भी आपके मोबाइल मे चैट पड़ने के लिए पिन का इस्तेमाल करना होगा, जिससे आपका चैट सुरक्षित रहे.
अपना लास्ट सीन का टाइम छुपाना :
जब आप अपने whatsapp मे किसी के मैसेज पड़ते है तो उसके नाम के जस्ट नीचे उस व्यक्ति के whatsapp के लास्ट सीन का टाइम शो होता है इसी तरह आपके भी whatsapp के लास्ट सीन का टाइम भी किसी और के द्वारा देखा जा सकता है यदि आप चाहते है की आपके whatsapp के लास्ट सीन का टाइम किसी और के द्वारा ना देखा जाए तो आपको setting > account > privacy मे जाकर लास्ट सीन के टाइम को हाइड करना होगा परंतु आपके ऐसा करने पर आप भी किसी और के लास्ट सीन के टाइम को नहीं देख सकते . इसी तरह से आप अपनी प्रोफ़ाइल फोटो, स्टेटस, तथा receipts को भी लॉक कर सकते है .
अन्य पढ़े: