नैंसी त्यागी जीवन परिचय, बायोग्राफी, उम्र, जन्म तिथि, यूट्यूबर, इन्फ्लुंसर, हाइट, कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 (Nancy Tyagi Biography) (Age, Date of Birth, youtuber, Influencer, Height, Cannes Film Festival)
कांस 2024 में खुद से बनाई गई आउटफिट से सभी का ध्यान खींचने वाली नैन्सी त्यागी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में फैशन इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने खुलासा किया है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्हें आत्महत्या के ख्याल आते थे। 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के स्टार्स के अलावा कुछ पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन भी इस इवेंट में अपना जलवा बिखेरते नजर आए।
वहीं, कांस 2024 में दिल्ली की 23 वर्षीय फैशन इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने रेड कार्पेट पर कदम रखते ही सारी लाइमलाइट बटोर ली। नैन्सी ने इस इवेंट में सेल्फ-स्टिच्ड पिंक रफल्ड गाउन पहना था और अपने लुक्स से सभी को दीवाना बना दिया। उनकी इस खूबसूरती ने उन्हें रातों रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया।
इस इवेंट के बाद नैन्सी की किस्मत चमक गई और सोनम कपूर ने उन्हें अपनी ड्रेस डिजाइन करने का ऑफर दिया। हालांकि, इस सफलता से पहले इंटरनेट सेंसेशन नैन्सी ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया था, जिसके कारण उन्होंने कई बार आत्महत्या करने का भी सोचा था।
Table of Contents
Nancy Tyagi Biography
विवरण | जानकारी |
---|---|
पूरा नाम | नैन्सी त्यागी |
जन्म तिथि | 16 जनवरी 2003 |
जन्म स्थान | बरनावा, बागपत, उत्तर प्रदेश |
उम्र | 23 वर्ष |
शिक्षा | 12वीं पास |
माता का नाम | माया त्यागी |
पेशा | फैशन डिजाइनर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर |
प्रारंभिक संघर्ष | मां के पुराने कपड़ों से ड्रेस सिलाई |
महत्वपूर्ण उपलब्धि | कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू |
ब्याज दर | न खुद फैशन डिजाइनिंग सीखी, न इंग्लिश |
सोशल मीडिया फॉलोअर्स | 1.3 मिलियन (इंस्टाग्राम) |
प्रेरणादायक तथ्य | यूट्यूब से सीखी सिलाई |
प्रेरणादायक वक्तव्य | “मैंने अपना दिल और आत्मा दोनों इस पिंक गाउन को बनाने में लगा दिए।” |
रुला देगी नैन्सी त्यागी की दर्दनाक कहानी
नैन्सी त्यागी को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। उत्तर प्रदेश में जन्मी नैन्सी त्यागी ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में खुद का सिला हुआ गाउन पहनकर इतिहास रच दिया, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरीं।
नैन्सी त्यागी को आते थे आत्महत्या करने के ख्याल
हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में नैन्सी त्यागी से उनकी जिंदगी से जुड़े कई सवाल किए। नैन्सी से पूछा गया कि क्या उन्हें जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने बताया, “बहुत ज्यादा संघर्ष था, कई बार मुझे मरने का भी विचार आया। भाई स्कूल जा रहा था, उसकी फीस भरने की टेंशन थी… आप ही सोचो 6-7 हजार में क्या होता है। कुछ नहीं होता, जहर आ जाता है।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास आखिरी ऑप्शन था कि वीडियो बनाकर देखती हूं, कुछ होता है तो ठीक है, नहीं तो कोई बात नहीं।”
इस वजह से जिंदगी से परेशान थीं नैन्सी त्यागी
नैन्सी ने बताया कि उनकी मां ने बच्चों की खुशी के लिए बहुत त्याग किया है। उन्होंने कहा, “जब मैं घर पर आराम से बैठी रहती थी, तो अपनी मां को संघर्ष करते देखकर बहुत बुरा लगता था। मुझे बहुत सारा पैसा नहीं चाहिए था, बस इतना चाहिए था कि मम्मी काम पर न जाएं। पैसों की कमी की वजह से मुझे 23 साल की उम्र से पहले आत्महत्या करने का ख्याल आता था।”
कान फिल्म फेस्टिवल में नैन्सी त्यागी की धूम
कान फिल्म फेस्टिवल में जितनी वाहवाही ऐश्वर्या राय बच्चन या कियारा आडवाणी नहीं बटोर पाईं, उससे ज्यादा सराहना फैशन इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी (Nancy Tyagi) को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में जन्मी नैन्सी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में खुद का सिला हुआ गाउन पहनकर इतिहास रच दिया है। इस पिंक रफ्ल्ड गाउन को बनाने के लिए नैन्सी ने 1000 मीटर कपड़ा लिया और एक महीने में इसे तैयार किया। जब नैन्सी से पूछा गया कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है, तो नैन्सी ने बेहद मासूमियत के साथ जवाब दिया कि इतना बड़ा तो उनका सपना भी नहीं था।
नैन्सी का इंफ्लुएंसर बनने का सफ़र
नैन्सी त्यागी को इंफ्लुएंसर के तौर पर पहचान तब मिली जब इंस्टाग्राम पर उनकी वीडियोज वायरल होने लगीं। नैन्सी खुद से ड्रेस सिलकर अपने अकाउंट पर पोस्ट किया करती थीं। शुरुआती दिनों में नैन्सी को अपने हटकर अंदाज के लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी, लेकिन फिर उन्होंने अपना तरीका बदला, अपने पोस्ट करने के स्टाइल को चेंज किया और लोगों को उनका टैलेंट नजर आने लगा। आज नैन्सी के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनके कान वाले पोस्ट पर 1.9 मिलियन लाइक्स हैं। यह नैन्सी का टैलेंट ही है जो उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच तक लेकर गया है। नैन्सी की खुद से सिली ड्रेस पर सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, ईशा गुप्ता, देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) ने उनकी तारीफ की है। वहीं, नैन्सी की वीडियो देख लोगों ने कान फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंच पर हिंदी बोलने को लेकर भी उन्हें सराहा है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में धमाकेदार डेब्यू
अपने अनुभव और भावनाओं को व्यक्त करते हुए नैन्सी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रेस की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “77वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करना अवास्तविक सा लगता है। मैंने अपना दिल और आत्मा दोनों इस पिंक गाउन को बनाने में लगा दिए जिसमें मुझे 30 दिन और 1000 मीटर कपड़ा लगा और यह 20 किलो का गाउन तैयार हुआ। सफर काफी गंभीर रहा, लेकिन हर पल मूल्यवान रहा। मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए खुशी और कृतज्ञता से अभिभूत हूं। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है और मुझे उम्मीद है कि मेरी क्रिएशन आपको उतनी ही अच्छी लगेगी जितना कि आपका सपोर्ट मुझे प्रेरणा देता है। दिल की गहराई से आप सभी का शुक्रिया।”
नैन्सी का कान फिल्म फेस्टिवल के स्पेशल इवेंट का लुक भी सभी को बेहद पसंद आ रहा है। अपने पहले लुक में जहां नैन्सी पिंक रफ्ल्ड गाउन में नजर आई थीं, वहीं दूसरे लुक में उन्होंने हेड एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी है। इस साड़ी को भी नैन्सी ने खुद ही तैयार किया है। अपने तीसरे आउटफिट में नैन्सी ने ब्लैक आउटफिट पहना, जिसे भी खुद नैन्सी ने ही स्टाइल किया है। इस आउटफिट में एक कॉर्सेट, टेल वाली स्कर्ट और स्टोल का परफेक्ट ब्लेंड है। नैन्सी ने अपने इस एलिगेंस और स्लीक आउटफिट को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
न इंग्लिश आती है, न सीखी है फैशन डिजाइनिंग, 12वीं पास नैन्सी त्यागी ने ऐश्वर्या-कियारा को कैसे कर दिया फेल
कौन हैं नैन्सी त्यागी: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कारपेट पर नैन्सी त्यागी ने जो कर दिखाया, वह शायद ही किसी ने अब तक किया हो। यही कारण है कि पूरी दुनिया की नजरें उन पर हैं। आइए जानते हैं, आखिर नैन्सी त्यागी कौन हैं, क्या करती हैं, कितनी पढ़ी लिखी हैं, पैरेंट्स क्या करते हैं, और उनके बारे में बाकी सब कुछ।
नैन्सी त्यागी की जीवन कहानी
23 वर्षीय नैन्सी त्यागी, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा में हुआ, ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की है। हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपने खुद के सिलाई किए गाउन से सबका ध्यान खींचने वाली नैन्सी त्यागी की कहानी किसी मिसाल से कम नहीं है।
संघर्ष और सफलता की कहानी
नैन्सी त्यागी ने अपने संघर्ष और सफलता के बारे में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा और कई बार आत्महत्या के ख्याल भी आए। उनकी मां, माया त्यागी, एक फैक्ट्री में काम करती थीं और नैन्सी हमेशा चाहती थीं कि उनकी मां को इस तरह का काम न करना पड़े।
कोचिंग की फीस से खरीदा कैमरा, लाइट और फोन
12वीं की पढ़ाई के बाद नैन्सी दिल्ली आईं और यूपीएससी की कोचिंग के लिए ढाई लाख रुपये लेकर आईं। ट्यूशन के कुछ पैसों से उन्होंने लाइट, कैमरा और मोबाइल फोन खरीद लिया और कोविड के समय कोचिंग पूरी न कर सकने के कारण वीडियो बनाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गईं।
फैशन डिजाइनिंग और सिलाई का सफर
नैन्सी त्यागी ने कोई औपचारिक फैशन डिजाइनिंग कोर्स नहीं किया है। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कपड़े सिलना सीखा और अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर नए-नए आउटफिट तैयार करने लगीं। उन्होंने शुरुआत में अपनी मां के पुराने कपड़ों से तड़कता-भड़कता ड्रेस बनाया।
कठिन समय में परिवार का सहारा
कोरोना के समय नैन्सी त्यागी की मां की नौकरी चली गई और पिता ने भी आर्थिक मदद देने से मना कर दिया। तब नैन्सी ने अपनी मां से कहा कि वह सब संभाल लेंगी। उन्होंने 2021 में यूट्यूब चैनल शुरू किया और खुद कपड़े सिलकर वीडियो बनाकर डालने लगीं। शुरुआत में तो लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, लेकिन बाद में सबने उनके हुनर को पहचान लिया।
यह नैन्सी त्यागी की अद्भुत कहानी है, जिसने दिखा दिया कि सही चीज का सही इस्तेमाल कर कैसे बुलंदियों को छुआ जा सकता है।
Home Page | Click Here |
Other Links –