विवेक बिंद्रा बायोग्राफी (Vivek Bindra Biography, Latest News, Sandeep Maheshwari Controversy in Hindi)

विवेक बिंद्रा बायोग्राफी, मोटिवेशनल स्पीकर, बड़ा बिज़नेस, संदीप माहेश्वरी के साथ विवाद, सैलरी, विचार, वीडियो, आईसीबी क्या है, धर्म, जाति, वाइफ, परिवार, ताज़ा खबर, विवाद, नेटवर्थ (Vivek Bindra Biography in Hindi) (Course Fees, Wife, Family, News, Age, Sandeep Maheshwari controversy, Business Course, Religion, Caste, Latest News, Controversy, Net Worth)

जब से सोशल मीडिया का युग आया है, तब से बहुत से नामचीन व्यक्तियों को प्रसिद्धि प्राप्त हुई हैं, उन्होंने उस सोशल मीडिया का उपयोग करके लोगों के बीच में अपनी छवि को प्रसिद्धि के तौर पर बर्करार रखा हुआ हैं, उसी में एक नाम विवेक बिंद्रा जी का हैं। जो अभी हाल ही में संदीप महेश्वरी के कंट्रोवर्सी हो रही हैं, वहाँ पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं, आप लोग यह तो जानते ही हैं कि विवेक बिंद्रा एक सुविख्यात बिजनिस कोच और मोटीवेशन स्पीकर के तौर पर लोगों के दिल में जगह बनाए हुए हैं। वह आये दिन कुछ न कुछ नया अपने यूटूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कंटेंट देते रहते हैं।  चलिए हम इनके व्यक्तिगत और विवेक बिंद्रा क्यों चर्चा का विषय बने हुए हैं विस्तार पूर्वक वर्णन और इनके बायोग्राफी के बारे में भी बात करेंगे।

vivek bindra biography

Table of Contents

विवेक बिंद्रा बायोग्राफी (Vivek Bindra Biography in Hindi)

पूरा नाम विवेक बिंद्रा
पेशामोटिवेशनल स्पीकर, लीडरशिप एवं कॉर्पोरेट ट्रेनर
जन्म5 अप्रैल 1982
जन्म स्थानदिल्ली
उम्र41 साल
गृहनगरदिल्ली
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिक्षत्रिय
स्कूल सेंट. ज़ेवियर’स स्कूल, दिल्ली
कॉलेजएमिटी बिज़नेस कॉलेज, नॉएडा
वैवाहिक स्थितिविवाहित
सैलरी15 लाख प्रतिमाह

विवेक बिंद्रा कौन हैं

विवेक बिंद्रा के बारे में भला कौन नहीं जानता हैं क्योंकि विवेक बिंद्रा एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमारे यूथ के या युवा को बिजनेस करने के लिए या व्यापार करने के लिए मोटीवेशन देते हैं और उन्हें बिजनेस से संबंधित नालेज भी प्रदान करते हैं, उन्होंने अपनी एक यूनिवर्सिटी जैसी बनाई हुई हैं जहाँ पर बिजनेस और सोशल मीडिया का उपयोग करके आप कैसे अच्छे से अच्छी अर्निंग  कर सकते हैं। विवेक बिंद्रा अपने इसी यूनिवर्सिटी के जरिए लोगों को कमाई के नए-नए साधन के बारे में सिखाते हैं, और साथ ही साथ  बदलाव के द्वारा कैसे अपने स्किल को मजबूत कर सकते हैं इन्हीं सब बातों का नॉलेज प्रोवाइड कराते हैं। विवेक बिंद्रा खुद एक बिजनेसमैन हैं। वह साथ ही साथ लोगों को अपने कार्यों के प्रति प्रेरणा प्रदान करते हैं जिससे उनमें साहस बना रहे अपने कार्यों के प्रति लोग ईमानदारी से अपने कार्य को और पसंदीदा कार्य कर सके।

विवेक बिंद्रा का जन्म, जन्म स्थान और प्रारंभिक जीवन

विवेक बिंद्रा के बारे में बात की जाए तो उन्होंने बिजनेस कोच के तौर पर बहुत लोगों को नॉलेज प्रदान किया हैं, और वह अपने क्षेत्र में अच्छा कर भी रहे हैं। ऐसे  महान शख़्सियत का जन्म 5 अप्रैल 1982 में हुआ था जन्म के बाद इनकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक थी उसके बाद बीच में जब थोड़ा यह बड़े होने लगे तो डगमगा गई। मगर इन्होंने तब भी अपने व्यापार के जज्बे को जिंदा रखा था।  इनके जन्म स्थान की बात कर ले तो यह दिल्ली में पैदा हुए हैं और इनका जो प्रारंभिक जीवन ज्यादा कठिनाइयों से नहीं जूझा, मगर जब थोड़ा यह बड़े हो गए तो बहुत से बिजनेस में फेल हुए, उसके बाद आज एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन के तौर पर लोगों के जुबान पर इनका नाम बना हुआ हैं।

विवेक बिंद्रा की वाइफ, परिवार (Vivek Bindra Wife, Family)

पिता का नामनाम नहीं पता
माता का नामनाम नहीं पता
पत्नी का नामनाम पता नहीं
बच्चे2

विवेक बिंद्रा के परिवार के बारे में बात कर ले तो इनका परिवार ज्यादा बड़ा नहीं हैं जिसमें इनके माता-पिता और इनकी पत्नी के साथ इनके बच्चे भी रहते हैं तो आप लोगों को इनके परिवार के बारे में विस्तार पूर्वक बता देते हैं कि इनके परिवार में इस समय कौन-कौन हैं । इनके पिता  इनके बचपन में ही खत्म हो गये थे और इनकी माता ने दूसरी शादी कर ली थी जिससे इनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।

विवेक बिंद्रा की शिक्षा

विवेक बिंद्रा ने अपनी शिक्षा मास्टर में कंप्लीट या पूर्ण करी हुई हैं चलिए हम शुरुआत से इनके शिक्षित होने का वर्णन कर लेते हैं इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वही दिल्ली से पूर्ण की थी। उस स्कूल का नाम  सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल हैं ,और उसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने  एमिटी यूनिवर्सिटी , नोएडा से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री  लेने के बाद बिजनेस करने के लिए आगे बढ़ने लगे और काफी फेललियर के बाद वह एक सफल बिजनेसमैन बनकर सामने आये।

विवेक बिंद्रा की लाइफ में भगवत गीता का योगदान

विवेक बिंद्रा जब अपनी मास्टर को पूर्ण कर रहे थे तभी वहाँ पर उन्हें भगवत गीता पढ़ने का मौका प्राप्त हुआ उन्होंने भगवत गीता को  अपने अन्दर आत्मसात किया, उसके बाद  उससे अपने व्यक्तित्व को निखार  कर लोगो के दिल में जगह बनाई, और अपने नैचर को बदल कर सामने लाए, इससे उन्हें बड़ा फायदा मिला क्योंकि भगवत गीता में जीवन से संबंधित जो भी कठिनाइयाँ हैं वहाँ से उत्तर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।इसको पढ़ने के बाद विवेक बिंद्रा के व्यक्तित्व में निखार आने लगा फ़िर वह अपने बिजनेस में सफलता के कदम चूमने लगे।

विवेक बिंद्रा का लुक

विवेक बिंद्रा के लुक्स के बारे में बात करे तो वह लम्बे चौड़े कद के व्यक्ति हैं और अपनी मुखारविंदु से लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित आसानी से कर लेते हैं तकरीबन इनकी हाईट 5.5 से 6 फुट के आसपास होगी और इनका जो मुखार  हैं वह थोड़ा लंबा और चौडा साथ में गोरा भी हैं।

विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति

विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति के बारे में बात कर ले तो वह जब से अपने बिजनेस में सफ़ल होना शुरू हुए हैं, तब से उनकी संपत्ति में वृद्धि हो रही हैं उनकी कुल संपत्ति अनुमानित हैं, कि 10 से 15 करोड़ के आसपास और इनकी कमाई का जरिया यूटूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और इनकी वेबसाइट हैं इन्होंने लोगों को पर्सनल  सलाह भी देते हैं उससे भी यह कमाते हैं।

विवेक बिंद्रा का बिजनेस करियर

  • विवेक बिंद्रा के बिजनेस करिअर की बात करें तो उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत एक प्रबंध सलाहकार के रूप में शुरू किया था।
  • बिंद्रा जी ने कॉर्पोरेट प्रशिक्षण और  विकास के क्षेत्र में कदम रखा जहाँ पर काफी बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
  • कहा जाता हैं कि बिंद्रा जी ने 700000 से अधिक पेशेवरों को प्रशिक्षित किया और उद्यमी लोग भी तैयार किये जो आज सफलता के कदम चूम रहे हैं।
  • बिंद्रा जी अपनी नवीन  और गतिशील प्रशिक्षण तकनीकों के लिए बहुत ज्यादा विख्यात है जिससे कई संगठनों को अपना प्रदर्शन सुधारने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में उन्हें सहायता प्रदान करते हैं।
  • बिंद्रा जी एक परोपकारी व्यक्ति भी हैं क्योंकि वह शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सामाजिक कार्य के रूप में अहम भूमिका निभाते हैं।

विवेक बिंद्रा के  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

विवेक बिंद्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बात करें तो उनका यूटूब भी है इंस्टाग्राम भी हैं और फेसबुक भी हैं जहाँ पर उनके काफी फॉलोवर्स हैं और बहुत से लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए वो अपने बिजनेस की मार्केटिंग भी करते हैं और साथ ही साथ लोगों को इसी के जरिए मोटीवेशन भी प्रदान करते हैं।

विवेक बिंद्रा मोटिवेशन स्पीकर

विवेक बिंद्रा मोटिवेशन स्पीकर के रूप में तब सामने आये जब उनका बिजनेस आसमान चूम रहा था और उन्होंने भगवत गीता को आत्मसात कर लिया था जिससे उनका व्यक्तित्व निखर चुका था उसी से वह खुद मोटीवेट हुए और लोगों को भी मोटिवेशन प्रदान करने लगे और गीता के बाद उन्होंने बहुत सी पुस्तकों का अध्ययन किया।

विवेक बिंद्रा की वेबसाइट

विवेक बिंद्रा की अपनी पर्सनल वेबसाइट भी हैं जहाँ पर वह अपने बिजनेस रिलेटेड कार्य को करते हैं, इनकी वेबसाइट की अधिकारिक लिंक ये हैं।

विवेक बिंद्रा की कंट्रोवर्सी संदीप महेश्वरी के साथ

विवेक बिंद्रा की कंट्रोवर्सी संदीप महेश्वरी के साथ इसलिए है, क्योंकि संदीप महेश्वरी एक अपना मोटिवेशन वाला इवेंट कर रहे थे। तब वहाँ पर एक बच्चा आया और इनके बड़ा बिजनेस के बारे में बात करने लगा और उसने उन कोर्सो के बारे में भी बताया और यह भी कहा कि  कोर्स किस प्रकार होता हैं, और उससे कैसे लोगों को फायदा मिलता हैं, तो संदीप महेश्वरी जी ने उसे बच्चे से इस बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करने के लिए कहा।  बच्चे ने विस्तार पूर्वक वर्णन करके बताने लगा कि एक बार मैंने इस कोर्स को बाई किया था और 35000 रुपये का कोर्स लिया हुआ था मगर उससे अभी तक मुझे कुछ फायदा नहीं मिला और पैसे तो चले गये मगर उससे कोर्स के जरिए अभी तक मैंने एक रुपये भी कमाया नहीं  हैं । तब संदीप महेश्वरी जी ने पूछा कि क्या लोगों को इसके बारे में पहले से कोई  क्या जानकारी नहीं होती हैं । तब बच्चे ने कहा पहले से नहीं जब तक वहाँ कोर्स में इंटर नहीं करेंगे तब तक पता नहीं चलेगा तो बच्चा यह भी कहने लगा कि इससे अच्छा तो यूटूब पर बहुत अच्छे-अच्छे कंटेंट पड़े हैं, जो हमको सिखा सकते हैं कि आनलाइन बिजनेस कैसे करें और पैसे कैसे कमाएंगे।  वही तब से इन दोनों के बीच में कंट्रोवर्सी बढ़ती जा रही है।

विवेक बिंद्रा की ओर से कंट्रोवर्सी के बारे में क्या कहा गया

विवेक बिंद्रा ने भी इस कंट्रोवर्सी के बारे में कुछ बात करने के लिए संदीप महेश्वरी से कहा है, कि एक बार आप मुझे अपने शो में बुलाइये और आमने सामने विस्तार पूर्वक इन सब पर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि हमारा जो बिजनेस आईडिया और प्लान हैं वह किस हिसाब से कार्य करता हैं। 

संदीप महेश्वरी ने कंट्रोवर्सी के बारे में क्या कहा

और संदीप महेश्वरी के द्वारा यह भी बताया गया कि विवेक बिंद्रा ने हमारे  यूटूब टीम को लीगली धमकी दी है और अपने  कर्मचारी को एक नहीं बार-बार हमारे घर पर भेज चुके हैं। संदीप महेश्वरी ने साथ ही साथ यह भी बताया हैं कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूँ।  संदीप महेश्वरी ने यह भी कहा कि अब बड़ा बिजनेस के बारे में हम खुलकर बात करेंगें। उन्होंने यह भी कहा कि इसी को कहते हैं फ्रीडम ऑफ स्पीच।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : विवेक बिंद्रा कौन हैं?

Ans : बिजनेस कोच और मोटीवेशनल

Q : विवेक बिंद्रा ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की हैं?

Ans : उन्होंने बिजनेस में मास्टर किया हुआ हैं

Q : विवेक बिंद्रा का जन्म कब हुआ था?

Ans : 5 मार्च 1982 में

Q : विवेक बिंद्रा के बिजनेस का क्या नाम हैं?

Ans : बड़ा बिजनेस

Q : विवेक बिंद्रा किस प्रकार के बिजनेस को करते हैं?

Ans : प्रबंध सलाह और डिजिटल मार्केटिंग आदि

Q : संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा की कंट्रोवर्सी क्या हैं?

Ans : बड़ा बिजनेस के बारे में कंट्रोवर्सी हो रही हैं।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment