हाल ही में एक योजना का पंजीयन शुरू होने जा रहा हैं जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ – साथ 10 हजार तक का स्टाईपेंड दिया जायेगा . योजना के अंतर्गत युवाओं को और काबिल बनाने के लिए उनकी प्रतिभा को निखारा जायेगा जिसके लिए उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा बल्कि उन्हें 10 हजार रुपये सरकार की तरफ से मिलेंगे .साल के हिसाब से 1 लाख 20 हजार रुपये तक युवाओ को मिल सकेंगे साथ ही आगे रोजगार के लिए एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा . युवाओं को मिले रोजगार इसके लिए जरुरी हैं चौकन्ना रहना क्यूंकि सरकार द्वारा समय समय पर कई योजनाए शुरू की जाती हैं जिनकी जानकारी समय पर ना मिलने के कारण पढ़ा लिखा काबिल युवा नौकरी पाने से एक कदम पीछे रह जाता हैं .यह योजना कौशल विकास ट्रेनिंग की तरह काम करेगी जिसमे युवाओ को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे अपने मन चाहे विभाग में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके . जिसके लिए शुरुवात में उन्हें स्टाईपेंड मिलेगा बाद में जीवन भर के लिए एक अच्छी नौकरी . आइये जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से .
Table of Contents
सीखों कमाओ योजना क्या हैं
योजना का नाम सीखों कमाओ योजना हैं जिससे समझ आ ही रहा हैं कि काम सीख कर कमाने का मौका दिया जा रहा हैं ऐसे में युवाओ को चिंता करने की जरुरत नहीं हैं कि हमें काम का अनुभव नहीं हैं क्यूंकि यह अनुभव आपको दिया जाने वाला हैं जिसके लिए आपको उचित पैसा भी दिया जायेगा .
सीखों कमाओ योजना पंजीयन अंतिम तिथी [Sikho Kamao Yojana Last Date]
योजना के लिए पंजीयन करवाना अनिवार्य हैं जिसके लिए
- रजिस्ट्रेशन की शुरुवात – 15 जून
- अंतिम तिथि – 15 जुलाई
सरकार द्वारा एक महीने तक पंजीयन किया जायेगा जल्द से जल्द अपना पंजीयन करवाये .
संस्थाओं द्वारा पंजीयन 7 जून से शुरू होंगे जो भी संस्थान इस योजना के भीतर सरकार के कार्य से जुड़ना चाहती है वे पंजीयन करवा सकती हैं .
सीखों कमाओं योजना में मिलने वाला स्टाईपेंड seekho aur kamao scholarship
12 वी कक्षा एवं उससे कम | 8 हजार | |
आईटीआई की डिग्री | 8 हजार 500 | |
डिप्लोमा | 9 हजार | |
ग्रेजुएट एवं अधिक | 10 हजार |
यह स्टाईपेंड की राशी प्रति माह वेतन की तरह दी जायेगी यह पैसा सीधे बैंक अकाउंट में आएगा जिसके लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर सुविधा का उपयोग किया जायेगी जिसके लिए आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरुरी हैं .
परन्तु इस राशी का 75 प्रतिशत सरकार द्वारा एवं अन्य 25 प्रतिशत विभाग द्वारा दिया जायेगा .
सीखों कमाओं योजना में जुड़ने वाले विभाग seekho aur kamao courses list
- इंजीनियरिंग,
- बैंकिंग सेक्टर,
- होटल मैनेजमेंट,
- मीडिया मार्केटिंग,
- इलेक्ट्रॉनिक,
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
इन विभागों के अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे एक साल के बाद प्रशिक्षण लेकर जॉब प्राप्त कर सके .
युवाओं को एक साल तक स्टाईपेंड मिलेगा जिसके बाद वे जॉब के लिए एप्लीकेबल हो जायेंगे .
सीखो कमाओं योजना में ट्रेनिंग की शुरुवात
पंजीयन के बाद 15 जुलाई से ट्रेनिंग की शुरुवात होगी . लगभग 42 सेक्टर में ट्रेनिंग होगी सरे विभागों के नाम ऑफिसियल वेबसाइट पर चढ़ा दिए जायेंगे .
सीखो कमाओं योजना पात्रता नियम
सीखो कमाओं योजना उम्र का दायरा – 18 से 29 साल
मूल निवासी – मध्य प्रदेश
शिक्षा – कम से कम 12 वी पास
युवा बेरोजगार होना जरुरी हैं नौकरी में रहते हुए इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा .
बैंक में खाता होना जरुरी हैं क्यूंकि पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के जरिये आएगा .
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में दस्तावेज (Documents)
- MP निवासी प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- बैंक खाता की सारी जानकारी के लिए बैंक पासबुक
- रजिस्टरड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन seekho kamao yojana registration online
- yuvaportal.mp.gov.in यह इस योजना का पोर्टल है जिसे सरकार द्वारा बनाया गया हैं इसके जरिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी .
- पोर्टल पर जाकर सीधे हाथ पर पंजीयन का आप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करे .
- समग्र आईडी हैं या नहीं उस आधार पर विकल्प का चुनाव करे जिसके बाद फॉर्म खुलेगा उसी फॉर्म को ध्यान से भरे .
- फॉर्म भरने के बाद लॉग इन आईडी बन जायेगा जिसके बाद आवेदक को लॉग इन करना पड़ेगा .
- साईट पर लॉग इन के बाद आप अपना विकल्प चुने – संस्था या बेरोजगार युवक
- इसके बाद फॉर्म भरे सभी जानकारी सही सही भरे .
- सभी दस्तावेज अपलोड करे .
- रजिस्टर का आप्शन क्लिक करे .
- ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के साथ पंजीयन हो जायेगा .
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना टोल फ्री नंबर
1800-599-0019
यह एक फ्री नंबर हैं जिसमें बिना शुल्क के सभी सवालों के जवाब मिलेंगे . अगर आप इस योजना से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी में हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल जरुर करे .
mukhyamantri sikho kamao yojana portal
yuvaportal.mp.gov.in/ यह mp का युवा पोर्टल यहाँ से जुड़कर युवा कई लाभ उठा सकते है समय पर जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं .
नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
कब घोषणा हुई | मार्च, 2023 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
अनुदान | 10 हजार रूपये |
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर | 1800-599-0019 |
ऑनलाइन पोर्टल | yuvaportal.mp.gov.in/ |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन |
होम पेज | क्लिक करे |
यह योजना पहले मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के नाम से शुरू हुई थी फिर इसका नाम सीखों कमाओ योजना कर दिया गया . यह योजना मध्य प्रदेश की हैं जिसमे यही के लोगो को लाभ मिलेगा . अगर योजना सफल रहती हैं तो सभी प्रदेशों में शुरू हो सकती हैं आज जिस भी स्टेट से हैं वहां इस तरह की योजना के बारे में पूछ सकते हैं .