उमरान मलिक जीवन परिचय, Umran Malik Biography in hindi(IPL team, coach, age)

उमरान मलिक जीवन परिचय (जन्म तारिक, जन्म स्थान, उम्र, जाति, करियर, आईपीएल करियर, पिता का नाम, माता का नाम, पेशा, कोच, टीम, आईपीएल टीम, पत्नी, गर्लफ्रेंड ) (Umran Malik Biography, date of birth, birth place, age, caste, career, father name, mother name, profession, Coach, cricket team, ipl team, girlfriend, wife )

 उमरान मलिक युवा और बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर। जिनकी तेज गेंदबाजी आपने हाल ही में आईपीएल के दौरान देखी होगी। 150 किमी/ घंटा प्रति रफ्तार से खेलने वाले खिलाड़ी है उमरान मलिक। जिसके कारण उन्होंने इस बार की आईपीएल सीरीज में इतिहास रच दिया। अब हर जगह उनकी प्रशंसा के चर्चे सुनाई दे रहे हैं। जिसको लेकर लोग भी उनकी और आकर्षित हो रहे हैं। जिसको आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि, इस समय वो सनराइज हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। ऐसी चर्चाए हो रही है कि अब उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप में भी खेलने का अवसर दिया जा रहा है। लेकिन आज हम उनके जीवन के बारे में बताएंगे। जिसको आप भी जरूर जानना चाहेगे।

उमरान मलिक का जीवन परिचय

नामउमरान मलिक
जन्म22 नवंबर 1999
जन्म स्थानश्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
पिता का नामरशीद मलिक
पेशाक्रिकेटर
आईपीएल टीमसनराइजर्स हैदराबाद
भूमिकागेंदबाज
कोचरणधीर सिंह मिन्हास

उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ। उनके पिता रशीद मलिक जो की एक फल विक्रेता हैं। उनकी मां गृहणी है। परिवार में उनकी दो बहनें हैं एक बड़ी और एक छोटी।

उमरान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का खौक था। क्योंकि उनके आसपास का माहौल ही वैसा मिला था। जिसके कारण उनकी रूचि उसी में ही उजागर हो गई। इसमें उनके परिवार ने उनका काफी सपोर्ट किया। उन्हें क्रिकेट का जुनून इतना ज्यादा था कि, वो रात-रात भर क्रिकेट खेला किया करते थे। इसके कारण वो सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ पाए। कुछ उनकी आर्थिक स्थिति के कारण वो अपनी शिक्षा आगे जारी नहीं रख पाए।

उमरान मलिक का वैवाहिक जीवन

उमरान मलिक अभी अविवाहित हैं। इस समय अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान लगाए हुए हैं। उनका एक ही मकसद है अच्छा क्रिकेटर बनना और अपने परिवार और देश का नाम रोशन करना।

उमरान मलिक का लव अफेयर

फिलहाल तो उमरान मलिक की कोई भी लव अफेयर की खबर सामने नहीं आई है। इसलिए अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वो किसके साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं। लेकिन जब भी ये खबर सामने आएगी तो वो आग की तरह हर तरफ फैल जाएगी। इसलिए इस खबर का इंतजार करना तो सबको पड़ेगा।

उमरान मलिक का करियर

  • उमरान मलिक ने सबसे पहले अंडर 19, अंडर 23, मुस्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अपनी जगह एक नए पायदान पर बनाई।
  • जम्मू में खेली गई मुस्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
  • इसके बाद साल 2018 में उन्होंने प्रोफेशनल प्रैक्टिस शुरू कर दी। इसमें उनका साथ दिया अब्दुल समद ने।
  • अब्दुल समद जम्मू कश्मीर के एक युवा क्रिकेटर हैं जो इस समय आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं।
  • इसी के साथ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी के कुछ गुण पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान से भी सीखे।

उमरान मलिक का आईपीएल करियर

2021 में उनकी करियर की शुरूआत आईपीएल से हुई सन राइजर हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा है। आपको बता दें कि, उन्हें नटराजन के बदले टीम में शामिल किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि नटराजन कोविड पॉजिटीव पाए गए। इसलिए उमरान मलिक को दुबई में पहला डेब्यू दिया गया। जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। मैच के दौरान उन्होंने 24 गेंदों में सिर्फ 27 रन दिए। आईपीएल में 150 किमी/ प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया। जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है।

उमरान मलिक की गेंदबाजी ने किया हर किसी को हैरान

जबसे उमरान मलिक की गेंदबाजी ने आईपीएल में अपना कमाल दिखाया है। हर कोई उनका फैन बन गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि, इस खिलाड़ी की गेंदबाजी को कोई भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इतनी बेहतरीन गेंदबाजी देखकर मजा आ गया।

उमरान मलिक पर कोई विवाद

इस समय तो उमरान मलिक आईपीएल में अपनी अच्छी पारी के लिए लोगों के बीच छाए हुए हैं। अगर इनसे जुड़े विवादों की बात करें तो फिलहाल ऐसा कोई भी मामला नहीं है जिसको लेकर इनके खिलाफ विवाद हो। ऐसा कोई नहीं है जिसने इनके खेल को लेकर या फिर इन्होंने किसी को लेकर कोई टिप्पणी की हो। इसलिए अभी वो आसानी से अपना गेम खेल रहे हैं।

FAQ

Q- कौन हैं उमरान मलिक?

Ans- उमरान मलिक भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज।

Q- कहां के रहने वाले हैं उमरान मलिक?

Ans- जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं उमरान मलिक।

Q-आईपीएल 2022 में उमरान मलिक को सनराइजर की टीम ने कितने में खरीदा?

Ans- 20 लाख में खरीदे गए उमरान मलिक।

Q- उमरान मलिक के पिता क्या करते हैं?

Ans- उमरान मलिक के पिता एक फल विक्रेता हैं।

Q- उमरान मलिक को किस चीज का ज्यादा शौक है?

Ans- उन्हें सबसे ज्यादा क्रिकेट का शौक है।

Other Links –

Leave a Comment