विश्व दूरसंचार दिवस इतिहास,निबंध World Telecommunication Day Essay History in hindi 2024

विश्व दूरसंचार दिवस 2024 (इतिहास,निबंध, विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है, विश्व दूरसंचार दिवस क्यू मनाया जाता है, थीम, उद्देश्य, स्थापना) World Telecommunication and Information Society Day (theme, quotes, history, when the World Telecommunication day celebrated, why World Telecommunication Day celebrated, date)

विश्व दूरसंचार दिवस को हर साल 17 मई को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को दूरसंचार प्रौघोगिकी के लिए जागरूक किया जा सके। आपको बता दें कि, कोरोना काल में इस माध्यम का महत्व काफी बढ़ गया है। लोगों ने घर बैठे अपने सारे काम इसी माध्यम से करने शुरू कर दिए हैं। जिसके कारण इसकी महत्वता लोगों के बीच ज्यादा बढ़ गई है। इस बार 53वां विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए एक अलग थीम तैयार की जाएगी। जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती है। ताकि लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सके।

विश्व दूरसंचार दिवस (Telecommunication Day 2024)

दिवस का नामविश्व दूरसंचार दिवस
कब हुई इसकी स्थापना17 मई 1865
उद्देश्यलोगों को दूरसंचार के लिए अपडेट कराना
थीमहर साल होती है चेंज

कब मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस

  • विश्व दूरसंचार दिवस हर साल 17 मई को मनाया जाता है। इसको मनाने का कारण है अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ समझौता। जिसकी याद में इसको मनाया जाता है।
  • इसको 1973 में मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स सम्मेलन के दौरान मनाने की घोषणा की गई थी।
  • इसको मनाने का मकसद है लोगों इंटरनेट और प्रौधोगिकिरण के लिए लोगों को जागरूक करना।

विश्व दूरसंचार दिवस को मनाने का उद्देश्य

  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है लोगों को आगे जारी होने वाली तकनीक के लिए लोगों को जागरूक कराना।
  • इसके जरिए लोग कही भी बैठकर कैसे अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं इसकी जानकारी देना।

विश्व दूरसंचार दिवस की सबसे बड़ी सफलता क्या रही

  • इसकी सबसे बड़ी सफलता थी, टेलीफोन का अविष्कार होना। जिसके जरिए आप कही भी रहकर अपनो से बात कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही 60 के दशक में इंटरनेट की शुरूआत होना। जिसके आने से लोगों की जिंदगी और ज्यादा आसान हो गई है।
  • इसकी सबसे ज्यादा सफलता दिखाई दी। कोरोना काल में क्योंकि इसके माध्यम से ही लोगों ने अपने रोजगार को जारी रखा।
  • इसके जरिए लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए हैं। चाहे वो शॉपिंग सेक्टर में हो या फिर बिजनेस सेक्टर में।

विश्व दूरसंचार दिवस की थीम (Telecommunication Day Theme)

इस दिवस के लिए हर साल एक नई थीम तैयार की जाती है। जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती है। चलिए हम आपको बताते हैं इससे पहले किस तरह की थीम तैयार की गई थी।

  • विश्व दूरसंचार दिवस 2024 – इस साल की थीम ‘सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार’ रखी गई है.
  • विश्व दूरसंचार दिवस 2023 – ‘सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से अल्प विकसित देशों को सशक्त बनाना’
  • विश्व दूरसंचार दिवस 2022 – ‘वृद्ध व्यक्तियों और स्वस्थ उम्र बढ़ने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियाँ’
  • विश्व दूरसंचार दिवस 2021 – ‘चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाना’
  • विश्व दूरसंचार दिवस 2020 – इसके लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी की थीम रखी गई। जिसमें ये बताया गया कि कोरोना काल में किस तरह से लोगों ने इसका बेहतर इस्तेमाल किया इसके साथ ही 2030 के कम्युनिकेशन अजेंडा को स्ट्रांग किया। इसके साथ ही 5 जी को भी बढ़ावा दिया गया।
  • विश्व दूरसंचार दिवस 2019 – मानकीकरण की खाई को पाटना
  • विश्व दूरसंचार दिवस 2018- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की थीम रखना। ताकि लोगों को इसके लिए जागरूक कराया जा सके।
  • विश्व दूरसंचार दिवस 2017- बिग डेटा फॉर बिग इंपैक्ट थीम तैयार की गई।
  • विश्व दूरसंचार दिवस 2016- सूचना और संचार प्रौद्योगिकर थीम रखी गई।

FAQ

Q- 17 मई कौनसा दिवस सेलिब्रेट किया जाता है?

Ans- इस दिन विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है।

Q- क्या हर साल बदली जाती है विश्व दूरसंचार दिवस की थीम?

Ans- जी हां हर साल बदली जाती है इसकी थीम।

Q- 17 मई को क्यों मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस?

Ans- लोगों को दूरसंचार के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इसे सेलिब्रेट किया जाता है।

Q- दूरसंचार का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सबसे ज्यादा कब किया गया?

Ans- कोरोना काल में सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल किया गया।

Q- सबसे पहले विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया गया?

Ans- ये दिवस सबसे पहले 2015 में मनाया गया।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment