RRB Group D Result :
इंतजार ख़त्म! आ गया रिजल्ट, ऐसे चेक करें
भारतीय रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा
आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट
13 दिसंबर को
घोषित
कर दिया गया है.
आरआरबी ग्रुप डी
की परीक्षा में
1.15 करोड़ उम्मीदवार
शामिल थे, जबकि इसमें
केवल 1.30 लाख भर्ती
होनी हैं.
सभी
उम्मीदवार
अपना
रिजल्ट
भारतीय रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड की
अधिकारिक वेबसाइट
की इस
लिंक
पर क्लिक करके देख सकते हैं.
अगली स्लाइड में
स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
बताई जा रही है. जहां से
उम्मीदवार
अपना
रिजल्ट चेक
कर सकते हैं.
उम्मीदवार
सबसे पहले
अधिकारिक वेबसाइट
में पहुँचने के बाद अपने
ज़ोन
का
चयन
करें, जहां से उन्होंने आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा दी थी.
इसके बाद वे अपने
ज़ोन
की
अधिकारिक वेबसाइट
में पहुँच जायेंगे. जहां से उन्हें बोर्ड द्वारा जारी
नॉटीफिशन
की
लिंक
मिलेगी.
उस लिंक पर क्लिक करके वे अगले पेज में पहुंचेंगे, जहाँ उनसे पूछी गई उनकी कुछ
जानकारी
जैसे
नाम, रोल नंबर
आदि उन्हें भरना है.
सभी जानकारी भर देने के बाद उन्हें
सर्च बटन
दबाना है. और फिर उनकी
स्क्रीन
पर
नया पेज खुल जायेगा.
इस नए पेज में
उम्मीदवार
का
रिजल्ट शो
होगा, जिसे वे
चेक
कर सकते हैं.
इसके बारे में डिटेल में जानकारी और
डायरेक्ट लिंक
के लिए यहां
क्लिक
करें.
Arrow
Arrow