HIJAB

VIVAD

देश में बढ़ रहा हिजाब विवाद, जानिए पूरा इतिहास

क्या है हिजाब विवाद

उडूपी कॉलेज से शुरू हुआ था हिजाब विवाद जहाँ चार छात्राओं ने की थी हिजाब पहनने की ज़िद्द. जिसके चलते उनका विरोध किया गया और इस विरोध में कई छात्र भगवा कपड़ा पहने नज़र आए ।

कर्नाटक हिजाब विवाद ताजा खबर

अब इस विवाद का असर देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है ट्रोल भी बढ़ते जा रहे हैं और यह विवाद अब राजनैतिक रूप ले रहा है

हिजाब क्या होता है

इस्लाम में हिजाब का अभिप्राय परदे से है। जानकारों की मानें तो कुरान में हिजाब कपड़े के तौर पर नहीं बल्कि परदे के तौर पर बताया गया है।

हिजाब विवाद किस राज्य में शुरू हुआ

कर्नाटक

हिजाब विवाद कब शुरू

27 दिसम्बर 2021

हिजाब मामले की मौजूदा स्थिति क्या है

Tilted Brush Stroke

मौजूदा स्थिति में यह विवाद अब कोर्ट में जा चुका हैं जहाँ अब तक फ़ैसला नहीं हुआ हैं पर फ़िलहाल कोर्ट ने हिजाब पहनने को मना किया हैं

हिजाब विवाद की अन्य जानकारी जानने के लिए क्लिक करें